धनतेरस के दिन भी शहर के विभिन्न सड़कों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. धनतेरस पर ट्रैफिक व्यवस्था को निर्बाध रखने के लिए सौ अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी थी, लेकिन इसका असर जाम की समस्या पर बिल्कुल नहीं पड़ा और सुबह से शाम तक लोग जाम से जूझते रहे. आलम यह था कि दस मिनट पहले पुलिस की टीम द्वारा जाम हटाया जाता था और दस मिनट के बाद ही फिर से जाम लग जाता था. प्रत्याशियों के काफिले से भी लगा जाम शनिवार को भी कई नेताओं ने नामांकन किया था. इसको लेकर शहरी क्षेत्र के इलाकों में नेताओं का काफिला गुजरा इस वजह से भी जाम की स्थिति बनी रही. कोतवाली चौक से लेकर आदमपुर चौक आगे तक दिन के एक बजे के करीब भीषण जाम लगा रहा. जाम हटाने के लिए यातायात पुलिस की टीम हांफती दिखी. शहर में जवारीपुर से तिलकामांझी, तिलकामांझी से कटहलबाड़ी, आदमपुर चौक, बूढ़ानाथ चौक, ततारपुर, स्टेशन चौक, डिक्शन मोड़, मोजाहिदपुर से बाल्टी कारखाना, यहां तक की बड़ गाछ चौक पर भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा था. दीपावली और काली पूजा को लेकर तैयारी धनतेरस समाप्त होने के बाद ट्रैफिक पुलिस काली पूजा और विसर्जन की तैयारी में जुट गयी है. ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में होने वाले काली पूजा को लेकर लोगों से बात कर विसर्जन को लेकर रूट निर्धारण करने का काम शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर कई चरण में काम किया जा रहा है. कहा कि दिवाी के दिन यातायात सामान्य रहेगा. काली पूजा विसर्जन को लेकर रूट का मुआयना किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

