गोपालपुर इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर आठ सौ मीटर में लगभग सौ करोड़ रुपये की लागत से सीट पाइलिंग के साथ बोलडर स्लोपिंग से क्षतिग्रस्त तटबंध के रीस्टोरेशन का प्राक्कलन तैयार किया गया है. जानकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष, मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अभियंताओं की टीम ने तटबंध के क्षतिग्रस्त हिस्से को रीस्टोर करने के लिए उक्त प्राक्कलन तैयार किया है. बनाये गये प्राक्कलन को सोमवार को पटना में होने वाली तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जायेगा. स्वीकृत होते ही अन्य विभागीय कार्य शुरू किया जायेगा. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिस तरह पिछले वर्ष स्पर संख्या सात व आठ के बीच ध्वस्त तटबंध के हिस्से में सीट पाइलिंग का कार्य सफल रहा. ठीक उसी तरह से इस बार फिर से तटबंध को स्थायी रूप से मजबूती के लिए सीट पाइलिंग कार्य करवाने का प्राक्कलन बनाया गया है. 120 मीटर स्पर संख्या सात आठ के बीच व 242 मीटर स्पर संख्या आठ व नौ के बीच में तटबंध ध्वस्त हुआ है. लगभग 800 मीटर में तटबंध की मरम्मत का कार्य करना है. उन्होंने बताया इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के अलावा ज्ञानी दास टोला में भी विभाग को प्रपोजल भेजा गया है.
आंतरिक सेवा के लिए नयी कमेटी का गठन
पीरपैंती प्रखंड के इशीपुर बाराहाट में सावित्री आंतरिक सेवा ट्रस्ट बाराहाट इशीपुर के तत्वावधान में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ योगेश कौशल और ट्रस्ट के संस्थापक सह सचिव मुकेश आजाद के नेतृत्व में नयी कमेटी का गठन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. आपसी बैठक कर एक दूसरे को दायित्व दिया गया, जिसमें संरक्षक गुरुदेव साह, चंदन मंडल, सुदामा महतो, रघु पासवान, अशोक ठाकुर, अध्यक्ष डॉ योगेश कौशल, सचिव मुकेश आजाद, उपसचिव नितिन कुमार, उपाध्यक्ष चंदन राज, आशुतोष कुमार, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, सलाहकार बीके लीला दीदी, केशव मिश्रा, जनसंपर्क पदाधिकारी आकाश कुमार, स्वास्थ्य सलाहकार डॉ सहीम इकबाल, डॉ जॉन्टी राजा, डॉ अभिषेक डॉ विवेक कुमार, शिक्षा सलाहकार नंदकिशोर, अमित कुमार और संतोष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य बबलू साह, आसन आर्यन, मनोज बासफोर, मंजू कुमारी, शैल कुमारी, मो पैगाम आलम, सौरभ शर्मा, सिकंदर पंडित, शिव पूजन उपस्थित रहे. सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यो को फूल माला और बुके देकर एक दूसरे को शुभकामनाएं बधाई दी. अध्यक्ष डॉ योगेश कौशल ने ट्रस्ट का उद्देश्य बताया कि बेजुबान पक्षियों को दाना पानी देना, एकल पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करना, शिक्षा स्वास्थ्य और कृषि को लेकर काम करने का निर्णय लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

