10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.इएसआइसी अस्पताल के लिए कुरपट की जमीन रिजेक्ट, अब ढूंढ़ी जायेगी नयी जमीन

भागलपुर के कुरपट में ईएसइसी अस्पताल के लिए चिह्नत भूमि को रिजेक्ट कर दिया गया.

श्रम संसाधन विभाग के सचिव ने डीएम को भेजा पत्रउपमुख्य संवाददाता, भागलपुरजिले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) अस्पताल के निर्माण को लेकर सबौर के कुरपट में चिह्नित की गयी जमीन को श्रम संसाधन विभाग ने रिजेक्ट कर दिया है. साथ ही उपयुक्त स्थान पर 5.5 एकड़ सशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा है. चिह्नित की जानेवाली जमीन अतिक्रमण मुक्त, विवाद रहित और पहुंच सुगम हो. भूमि नीची नहीं हो. जमीन के ऊपर से बिजली का वायर नहीं गुजरता हो. इएसआइसी अस्पताल की जमीन के संबंध में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने डीएम को पत्र भेजा है. कहा है कि कुरपट में चिह्नित भूमि पर दीवानी वाद चल रहा है और यह निचला क्षेत्र है, इसलिए उपयुक्त नहीं है.

वर्ष 2017 से हो रही जमीन की तलाश

इएसआइसी अस्पताल के लिए जमीन ढूंढ़ने का काम आठ साल पूर्व 2017 से ही चल रही है. जब-जब भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जिला प्रशासन को पत्र भेजता था, जमीन ढूंढ़ने का काम शुरू हो जाता रहा है. पिछले वर्ष जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर, सुलतानगंज व गोराडीह के सीओ को पांच एकड़ जमीन ढूंढ़ने का निर्देश दिया गया. सबौर प्रखंड के कुरपट में जमीन मिली. लेकिन अब नया पेच फंस गया है.

कर्मचारियों को मिलेगा अस्पताल का लाभ

इएसआइसी अस्पताल 100 बेड का बनेगा. डिस्पेंसरी भी डेवलप किया जायेगा. सुविधा के मामले में इएसआइसी अस्पताल जेलएनएमसीएच को टक्कर देगा. जिले में सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्र के तकरीबन 10 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel