सुलतानगंज अपर रोड के विनीत कुमार ने अपने वाहन (हाइवा) की चोरी कर फरार होने के आरोप में एक व्यक्ति पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज आवेदन में बताया कि आरोपित के घर पर उनका हाइवा खड़ा था. जब उन्होंने गाड़ी वापस करने की मांग की, तो आरोपित ने गाड़ी देने से इंकार कर दिया. उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की. थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
खेत जोतने के दौरान वृद्ध पर लोहे की रॉड से हमला, प्राथमिकी दर्ज
सुलतानगंज मुंशीपट्टी के धर्मेंद्र मंडल(70) पर खेत जुतवाने के दौरान उनके ही भाई और भतीजे ने हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि खेत जोतते समय भाई ने गाली-गलौज शुरू कर दिया, जिसके बाद भतीजा ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गये. पीड़ित के अनुसार हमलावर उन्हें मृत समझ कर छोड़ कर फरार हो गये. बाद में जब उन्हें होश आया, तो खुद को अस्पताल में भर्ती पाया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई का फोटो वायरल
जगदीशपुर क्षेत्र में दो युवकों की पिटाई का फोटो वायरल हो रहा है. एक युवक का रस्सी से पैर बंधा हुआ है और वह खंभे से लटका है. दूसरे युवक को एक युवक पकड़ कर जमीन पर सिर के बल उल्टा किया है. चर्चा है कि दोनों युवकों को चोरी के आरोप पिटाई की गयी है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है. फोटो किस जगह की है यह स्पष्ट नहीं हो सका है और न ही इससे संबंधित कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि इस घटना के बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

