9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. मई से पहले नहीं कटावनिरोधी काम नहीं हुए तो जमींदोज हो जायेंगे गंगा किनारे के घर

मानिक सरकार घाट की स्थिति जस की तस.

-मानिक सरकार घाट पर कटाव स्थल की स्थिति जस का तस, नगर निगम की लापरवाही से सहमे हैं लोग

मानिक सरकार घाट पर बसे लोग समुचित कटाव निरोधक कार्य नहीं होने से आक्रोशित व सहमे हैं. उन्होंने नगर निगम व जनप्रतिनिधियों पर इस मामले पर उदासीनता का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि केवल टैक्स वसूली ही नगर निगम की प्राथमिकता है. कटाव स्थल को दुरुस्त कर सड़क बनाने का जिम्मा टाल दिया है. पीलर लगाने और मरम्मत के लिए लोगों ने खुद पैसा देने की बात की, लेकिन निगम के ठेकेदार ने दुत्कार दिया. उद्घाटन के दो महीने बाद ही रिटेयनिंग वॉल दरक गयी. 25 लाख से दीवार देने का काम 300 मीटर की जगह 100 मीटर में करके खानापूरी कर दी गयी. स्थानीय पार्षद इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे है. मेयर से भी कोई रिपांस नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लड कंट्रोल विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका काम सड़क बनाना नहीं है. मई के पहले खाई नहीं भरी गयी और ठोस कटाव निरोधक कार्य कर सड़क नहीं बनायी गयी, तो गंगा किनारे आधा दर्जन से अधिक घर जमींदोज हो जाएंगे. मकानों की दरार चौड़ी होती जा रही है. गंगा के किनारे 30 फीट से अधिक हिस्सा धराशायी है. इसका ठोस कार्य फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट और नगर निगम के बीच फंसा है.

फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट के भरोसे निगम प्रशासन निष्क्रिय

मानिक सरकार गंगा घाट किनारे कटाव के कारण सड़क के समाने और आसपास के मकानों में दरारें आने के बाद भी नगर निगम की ओर से अब तक कोई कार्य नहीं किया गया है. निगम पूरी तरह फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट पर भरोसे है. नगर निगम के कर्मियों का कहना है कि जब तक कटाव निरोधक कार्य नहीं हो जाता, तब तक सड़क का निर्माण टिकाऊ नहीं होगा. इस वजह से सड़क बनाने का प्रयास नहीं हो रहा है.

कटाव निरोधक कार्य के नाम पर बिछायी सिर्फ बालू भरी बोरी

कटाव निरोधक कार्य के नाम पर अबतक में सिर्फ सेंड भरा बोरा ही बिछाया गया है. गंगा में पानी कम है, तो बालू भरी बोरी दिख भी रही है लेकिन, आशंका है कि पानी बढ़ने पर बोरी बह जायेगी. क्योंकि, बोरी जमीन से करीब बीस फीट नीचे है.

फ्लड कंट्रोल करेगा 7 करोड़ खर्च, बोल्डर पीचिंग नहीं शामिल

फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट कटाव रोकने के लिए करीब 7 करोड़ खर्च करेगा. तैयार एस्टिमेट में बोल्डर पीचिंग कार्य को शामिल नहीं किया है. यहां जीओ बैग डालने का काम होगा. यह कार्य भी तभी हो सकेगा, जब मुख्यालय से एस्टिमेट को मंजूरी मिलती है बाढ़ आने से पहले एजेंसी चयनित कर काम पूरा कर लिया जाता है.

बोले स्थानीय लोग

1. पिछले साल कटाव रोकने के लिए निगम ने 25 लाख खर्च कर रियटेनिंग वॉल का निर्माण कराया. 300 मीटर कार्य को 100-150 मीटर में समेट दिया. पूरा कार्य होता तो कटाव नहीं होता. जितनी लंबाई में रियटेनिंग वॉल बनी है वह उद्घाटन के दो माह बाद ही दरक गयी. स्थिति अभी ऐसी है कि कभी भी यह गिर सकता है. जब यह नहीं बचेगा, तो लोगों का मकान कैसे बच सकता है.

दीपक सर, माणिक सरकार2. कटाव निरोधक कार्य के लिए न तो आपदा विभाग अबतक ठोस कार्रवाई कर सकी है और न ही निगम का कोई काम दिख रहा है. मेयर भी रिस्पांस नहीं ले रही है. पार्षद का कोई ध्यान नहीं है. मई पहले पहले कटाव रोकने का काम नहीं हुआ, तो इसके बाद बाढ़ में मकान नहीं बचेगा.

रंजीत चौधरी, माणिक सरकार

कोट

कटाव निरोधक कार्य होने के बाद भी वहां निगम से सड़क बन सकेगी. अभी सड़क बना देने से वह फिर धंस जायेगी. सड़क बनाने के लिए 30 फीट गहरायी से मिट्टी भरनी होगी, लेकिन वह रुकेगा नहीं.

मो रेहान अहमद, ऑफिस सुपरिटेंडेंटनगर निगम भागलपुर

कोट

आपदा प्रबंधक को लिखा गया है. प्रधान सचिव को संज्ञान में दिया गया है. एक्शन निश्चित रूप से होगा. इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जायेगी. मई से पहले काम होगा. इसके लिए फिर से रिमाइंडर भेजा जायेगा. लगातार मॉनीटरिंग होगी.

बसुंधरालाल, मेयर

कोट

कटाव निरोधक कार्य के लिए एस्टिमेट तैयार कर लिया गया है और मुख्यालय भी भेज दिया गया है. स्वीकृति के साथ ही एजेंसी बहाल कर काम कराया जायेगा. स्वीकृति मिली तो मई से पहले कटाव निरोधक कार्य होगा.

आदित्य प्रकाश, कार्यपालक अभियंताफ्लड कंट्रोल वर्ड डिवीजन, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel