-होटल, धर्मशाला व अन्य जगहों पर रुके हुए बाहरी लोगों की जांच शुरू. जिले में मतदान से पहले चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. प्रचार समाप्ति के साथ ही जिला प्रशासन ने किसी बाहरी को भागलपुर में ठहरने पर रोक लगा दी है. यह निर्णय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में घोषित किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि 9 नवंबर की शाम 6 बजे के बाद किसी भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल को चुनावी प्रचार, जुलूस या जनसभा करने की अनुमति नहीं होगी. इसमें संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता और उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी उपस्थित थी.
मतदान और मतगणना की तैयारी पूरी
डीएम ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह 5.30 बजे मॉक पोल शुरू होगा. यदि 5.45 बजे तक कोई पोलिंग एजेंट उपस्थित नहीं होता है, तो मतदान प्रक्रिया उनकी अनुपस्थिति में शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि मतगणना 14 नवंबर सुबह 8 बजे से आरंभ होगी. मतगणना के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी 14 काउंटिंग टेबल, आरओ टेबल और 5 डाक मतपत्र टेबल पर अपने काउंटिंग एजेंट नियुक्त कर सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि 11 नवंबर शाम 5 बजे तक तय की गयी है. जिले में कुल 2,686 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 12 चलंत, 37 आदर्श, 14 सखी और 7 पीडब्ल्यूडी केंद्र शामिल हैं.
-महिला आईटीआई परिसर में बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों की गिनती होगी.-राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी में पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जायेगी.
भागलपुर जिले में कुल 22 लाख से अधिक मतदाता
इस बार भागलपुर जिले में 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल 22,30,208 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पुरुष मतदाता: 11,49,215महिला मतदाता: 10,80,912थर्ड जेंडर मतदाता: 81पीडब्ल्यूडी मतदाता: 21,97085 वर्ष से अधिक आयु वर्ग: 11,529सेवा मतदाता: 6,002सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : होटल, गेस्ट हाउस और अन्य ठहरने के स्थानों की जांच जारी
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) की तैनाती की गयी है.सीमा क्षेत्रों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, वहीं घुड़सवार पुलिस और मोटरबोट पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है. जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके. उन्होंने कहा कि अब कोई भी बाहरी व्यक्ति चुनाव समाप्त होने तक जिले में नहीं रह सकेगा. इसके लिए सभी होटल, गेस्ट हाउस और अन्य ठहरने के स्थानों की जांच जारी है.
सख्त निगरानी और एमसीसी कार्रवाई
जिले में आचार संहिता पालन के लिए 90 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 23 फ्लाइंग स्क्वॉड, 302 सेक्टर अधिकारी, और 8 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात हैं. एमसीसी(आदर्श आचार संहिता) के तहत अब तक 8 कार्रवाइयां की गयी हैं. रिकवरी तीन लाख कैश की हुई है. सेंसेटिव बूथ 633 है, जहां विशेष निगरानी में है.बूथ के अंदर मोबाइल ले जाना वर्जित
जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ के अंदर मोबाइल ले जाना पूरी तरह से वर्जित है. कोई अगर बूथ तक मोबाइल लेकर पहुंच भी जाता है, तो उन्हें स्विच्ड ऑफ कर जमा करना होगा. उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि मोबाइल लेकर नहीं जायें. वोट डालने तक डिजिटल फ्री रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

