संवाददाता, भागलपुर
राज्यस्तर पर लिये गये निर्णय के अनुसार सत्र 2025-26 में सभी छह वर्ष के बच्चों का निकटतम प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए एक से 15 अप्रैल 2025 तक नामांकन प्रवेशोत्सव चलेगा. आंगनबाड़ी में नामांकित छह वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और प्रधानाध्यापकों को जिम्मेदारी दी गयी है. प्रवेशोत्सव के लिए विद्यालय की साफ-सफाई एवं आवश्यक सुविधा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. नामांकन के लिए विद्यालय आने वाले अभिभावकों को मान सम्मान दे कर नामांकन की प्रक्रिया के बारे में बात करने का निर्देश दिया गया है.नामांकन की साप्ताहिक समीक्षा ऑनलाइन होगीनामांकन अभियान की सफलता को लेकर जागरूकता अभियान (प्रभातफेरी, रैली, माइकिंग) चलाने और अभिभावकों को प्रेरित करने के निर्देश दिये गये हैं. अगर बच्चे के पास जन्म प्रमाण-पत्र नहीं है, तो आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को सहयोग करने की अपील की गयी है. नये छात्रों के लिए यूनिफॉर्म व शिक्षण सामग्री प्रदान करने तथा ई-शिक्षाकोष पर डेटा अपडेट करने का प्रावधान है. नामांकन की साप्ताहिक समीक्षा ऑनलाइन होगी और 20 अप्रैल 2025 तक संकलित रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपनी होगी. डीईओ राजकुमार शर्मा ने प्रवेशोत्सव के बाबत एक पत्र जारी कर प्रधानाध्यापकों को विस्तृत निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है