एसएम कॉलेज में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में नामांकित 12 छात्राओं का नामांकन रद्द करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस बाबत नामांकित एक छात्रा ने डीएसडब्ल्यू से शनिवार को लिखित शिकायत की है. छात्रा मासूम प्रिया ने दिये आवेदन में कहा कि प्रथम मेधा सूची से नामांकन लिया. अब कॉलेज प्रशासन रद्द कर शुल्क वापस करने की बात कह रहा है. कहा कि शनिवार को एसएम कॉलेज के पीजी इतिहास विभाग में क्लास करने गये थे, जहां क्लास करने से मना कर दिया गया. साथ ही कहा कि नामांकन रद्द कर दिया गया है. रसीद लेकर आना नामांकन शुल्क वापस कर दिया जायेगा.
नामांकन रद्द वाली सूची पर प्राचार्य का हस्ताक्षर नहीं
अर्थशास्त्र ऑनर्स नामांकन लिया इतिहास में
छात्रा का पार्ट थ्री में ऑनर्स विषय अर्थशास्त्र है, लेकिन पीजी में इतिहास में नामांकन लिया है. कॉलेज के नामांकन कमेटी का कहना कि छात्रा ने गलत विषय भर कर नामांकन कराया. नियामानुसार गलत है. उधर, छात्रा ने कहा कि अगर आवेदन में गलत विषय भरा गया, तो उसी में सुधार हो सकता था या आवेदन रद्द हो सकता था, लेकिन अंक प्रतिशत व सारे चीजों को सही मानते हुए ही इतिहास के मेधा सूची में सबसे ऊपर नाम था. उसी आधार पर कॉलेज प्रशासन ने नामांकन भी लिया था.
नामांकन रद्द की मांगी जा रही रिपोर्ट – डीएसडब्ल्यूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

