शहर के दक्षिण क्षेत्र में सिंकदपुर जोनल कार्यालय के सामने से मोहल्ला होकर मिरजानहाट मुख्य मार्ग तक नाला निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन घरों से सड़क की ओर निकाली गयी पक्की सीढ़ियों के कारण निर्माण कार्य में लगातार बाधा आ रही थी. सोमवार को नगर निगम की अतिक्रमण शाखा की टीम मौके पर पहुंची और अवरुद्ध स्थानों पर कार्रवाई की. अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि कई घर मालिकों ने सड़क की सीमा को अतिक्रमित करते हुए पक्की सीढ़ियां बना ली थी, जिससे नाला निर्माण का कार्य रुक रहा था. टीम ने ऐसी कई पक्की सीढ़ियों को तोड़कर क्लियर कराया और निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया. उन्होंने बताया कि इस रोड के सभी घर मालिकों को चेतावनी दे दी गयी है कि वे खुद से अपनी अतिक्रमित सीढ़ियां और निर्माण सामग्री हटा लें, अन्यथा निगम जेसीबी लगाकर इन्हें तोड़ दिया जायेगा. शाखा प्रभारी ने कहा कि जबरन कार्रवाई की स्थिति में जुर्माना वसूला जायेगा और प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. निगम ने लोगों से अपील की है कि वे सहयोग करें और सरकारी कार्य में बाधा न डालें. अतिक्रमण के विरुद्ध की गयी कार्रवाई, वसूल किया 6300 रुपये का जुर्माना अतिक्रमण शाखा की टीम ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की है और अतिक्रमणकारियों से 6300 रुपये जुर्माना वसूल किया है. शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि टीम निगम कार्यालय से निकली और तिलकामांझी, जीरोमाइल, घंटाघर, स्टेशन चौक सहित विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

