प्रतिनिधि, कहलगांव
विधिज्ञ संघ चुनाव 2025-27 की अधिसूचना गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी गणेश प्रसाद यादव ने लगाते हुए चुनाव तिथि की घोषणा विधिवत कर दी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कहलगांव विधिज्ञ संघ चुनाव के लिए 28 जून को मतदान कराया जाना है साथ ही उसी दिन मतगणना का कार्य भी सम्पन्न कराया जायेगा. बताया कि कुल 264 मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि कुल 22 पदों के लिए यह चुनाव दो वर्ष के लिए कराया जाता है. जिसमें अध्यक्ष एक, महासचिव एक, उपाध्यक्ष तीन, सहायक सचिव तीन, संयुक्त सचिव तीन, कोषाध्यक्ष एक, अंकेक्षक एक पद और कार्यकारिणी सदस्य सीनियार के चार व जूनियर के भी चार पद यानी कुल 22 पदों के लिए चुनाव कराये जाएंगे. नामांकन की तिथि 14 से 19 जून तक सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक रखा गया है. 21 जून को नामांकन पत्र की संवीक्षा की जायेगी. नाम वापसी की तिथि का निर्धारण किया गया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर पांच जून से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. पूर्व की कमिटी व समितियों को भी भंग कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है