सुलतानगंज मिरहट्टी पंचायत स्थित स्तनडीह वार्ड 13 के आसीन मांझी(65) की रविवार दोपहर तालाब में फिसलकर डूबने से मौत हो गयी.आसीन मांझी रविवार को शौच करने और कपड़ा धोने घर से निकले थे. तालाब के किनारे उनका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चले गये. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. जब ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे, तो उन्होंने पानी में शव को उपलाता देखा. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. घटना की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया अशोक यादव ने वृद्ध की मौत की पुष्टि की है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वृद्ध की मौत तालाब में फिसलने से हुई है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.
अजगैवीनाथ घाट पर डूबे युवक का शव मिला
सुलतानगंज अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर शनिवार को गंगा स्नान के दौरान डूबे दुर्गेश कुमार (18) का शव रविवार शाम एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया. दो दिनों से लगातार चल रहे रेस्क्यू अभियान के बाद टीम को यह सफलता मिली. रविवार सुबह से ही स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ के जवान गंगा की तेज धारा में युवक की तलाश में जुटे रहे. परिजनों की आंखें घाट किनारे गंगा की लहरों पर टिकी थीं, जिन्हें अपने बेटे के लौट आने की उम्मीद अब भी थी. शाम ढलते-ढलते जब एसडीआरएफ ने सीढ़ी घाट के समीप दुर्गेश का शव बाहर निकाला, तो परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को एसडीआरएफ की मदद से बरामद कर कब्जे में ले लिया गया है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.जहाज घाट में डूबे किशोर के शव बरामद
गोपालपुर एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रविवार की देर शाम तिनटंगा करारी स्थिति जहाज घाट से बिहपुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद के स्व सूरज कुमार पिता मुकेश चौधरी के शव को गहरे पानी से निकालने में सफलता प्राप्त की. शनिवार की दोपहर को वह गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया था. घटना के लगभग 24 घंटे बाद एसडीआरएफ ने शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू की. परिजन जहाज घाट पर दहाड़ मार कर रो रहे थे. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गोपालपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

