संवाददाता, भागलपुर
आकांक्षी प्रखंड सन्हौला में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा रणनीति बनायी जा रही है. जानकारी मिली है कि सन्हौला प्रखंड की शैक्षणिक व्यवस्था की अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ऑडिट होगी. शिक्षा विभाग के स्तर से प्रखंड के जिला नोडल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. ऑडिट टीम के 11 मानकों पर सन्हौला प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था उतर सके, इसको लेकर तैयारी की जा रही है. डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि शैक्षणिक व्यवस्था पर 30 नंबर का वेटेज प्रखंड को मिलेगा. इसलिए शिक्षा विभाग इसे हर तरह से बेहतर करने में लगा है. प्रखंड में कुल 143 विद्यालय हैं. प्रथम दृष्टया स्कूल के आधारभूत संरचना, स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था से जुड़े स्लोगन, बच्चों की किताब, ड्रेस, स्कूल की लाइब्रेरी सहित अन्य चीजों पर फोकस किया जा रहा है.मॉनिटरिंग करने के लिए बनी टीम
प्रखंड में शिक्षा विभाग की स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए एक टीम भी बनायी गयी है. मालूम हो कि डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा टीम में संकुल स्तर के संकुल प्रभारी को, ब्लाक रिसोर्स पर्सन ( एजेंसी छोड़ कर) बीईओ को नियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है