जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र उमावि दीननगर पुरैनी उत्तरी में सोमवार को टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन संचालक डॉ गुड्डू कुमार सिंह व संकुल समन्वयक डॉ राज किशोर ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. संकुल संचालक ने शिक्षण-अधिगम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों का मेले में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भोजन में नमक का विशेष महत्व होता है और बिना नमक के भोजन अरुचिकर हो जाता है, उसी प्रकार शिक्षण भी अधिगम सामग्री के बिना विद्यार्थियों के लिए रुचिकर नहीं बन पाता. मेले में संकुल अंतर्गत सभी छह विद्यालयों के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभायी. भाषा, गणित एवं पर्यावरण विषयों में शिक्षकों के तैयार आकर्षक व उपयोगी टीएलएम की प्रस्तुति की गयी, जिसका उद्देश्य शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को सरल, प्रभावी एवं रुचिपूर्ण बनाना था. तीनों विषयों के लिए प्रस्तुत टीएलएम में मवि दीननगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. भाषा विषय में प्रथम स्थान शिक्षिका फूल कुमारी, गणित विषय में प्रथम स्थान शालिनी कुमारी व पर्यावरण विषय में प्रथम स्थान दीनानगर की नुजहत बानो ने प्राप्त किया. निर्णायक मंडल में उच्च माध्यमिक विद्यालय दीननगर के शिक्षक जैनेन्द्र कुमार, सुमन कुमार सिंह, प्रीति कुमारी तथा मवि पुरैनी के विनय कुमार पोद्दार और जागृति कुमारी शामिल रहे. मौके पर उमावि पुरैनी के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सहित महेश कुमार, आशुतोष चंद्र मिश्र, आनंद कुमार सिंह, अंजुम इकबाल, सदानंद कुमार, श्वेता कुमारी, मो. आदिल, मो. जिब्राइल, मो. कलाम, सोनी कुमारी, रोकैया बानो, मोना गुप्ता, अब्दुल गफ्फार, मो. शमीम एजाज एवं बीआरसी लेखापाल मुरारी मिश्र सहित कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे.
चीफ इंजीनियर ने किया पावर प्लांट का निरीक्षण
पीरपैंती प्रखंड में बन रहे पावर प्लांट के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने विद्युत जेनरेशन कंपनी के चीफ इंजीनियर दिलीप कुमार पीरपैंती पहुंचे. उन्होंने कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और आगे किस तरीके से कार्य तीव्रता से हो इस बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने पीरपैंती पावर प्लांट के चहारदीवारी के कार्यों का निरीक्षण किया. रेलवे और सड़क मार्ग का गहनता से निरीक्षण किया. मौके पर विद्युत जेनरेशन के एसडीओ शशिकांत मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

