15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बाढ़ से सिल्क सिटी के होटल व रेस्टोरेंट में ग्राहक घटे, 50 फीसदी तक कारोबार प्रभावित

एक ओर जहां लगातार बाढ़ के कारण भागलपुर बाजार में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर होटल-रेस्टोरेंट का 40 से 50 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हो रहा है.

एक ओर जहां लगातार बाढ़ के कारण भागलपुर बाजार में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर होटल-रेस्टोरेंट का 40 से 50 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हो रहा है. होटल कारोबारियों की मानें तो रोजाना पांच करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हो रहा है.

भागलपुर में 200 से अधिक होटल-रेस्टोरेंट हैं. विश्व स्तर पर भगवान वासुपूज्य का पंचकल्याणक स्थली, महर्षि मेंहीं के संतमत का मुख्य केंद्र कुप्पाघाट आश्रम, सिल्क सिटी के कारण देश-विदेश के निवेशकों का यहां आना होता है. स्थानीय स्तर पर व्यापारी व चिकित्सकों का जुटान भी होटल-रेस्टोरेंट के कारोबार का प्रमुख कारण है. पिछले डेढ़ माह से जिले में बाढ़ की स्थिति होने से शहर में लोगों का आवागमन कम हो गया है. बाढ़ग्रस्त प्रखंड के लोग खुद को सुरक्षित करने में लगे हैं.

एक होटल संचालक सचिन राज ने बताया कि कोराना काल में रेस्टोरेंट में लोगों का आना-जाना कम हो गया था. बाढ़ आने से भी रेस्टोरेंट के संचालकों की परेशानी बढ़ गयी है. खाद्य सामग्रियों से लेकर सब्जियों की आवक घटने से महंगाई बढ़ गयी है. मेट्रो मिर्ची 2.0 रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर बंटी शर्मा ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों का आना-जाना कम हो गया. इससे व्यापार में गिरावट हुई है. शहर के पुराने होटल कारोबारी सत्यजीत सहाय ने बताया कि पहले जहां 60 फीसदी तक कारोबार हो रहा था, तो अब 30 फीसदी भी नहीं रह गयी है. पहले से 50 फीसदी तक कारोबार घट गया. होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मेंबर नितेश संथालिया ने बताया कि पहले से ही बाढ़ के कारण होटल में आयोजन कम हो गया. पितृ पक्ष में तो आयोजन की कमी रहती ही है. ऐसे में 40 से 50 फीसदी तक कारोबार कम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel