एक ओर जहां लगातार बाढ़ के कारण भागलपुर बाजार में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर होटल-रेस्टोरेंट का 40 से 50 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हो रहा है. होटल कारोबारियों की मानें तो रोजाना पांच करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हो रहा है.
एक होटल संचालक सचिन राज ने बताया कि कोराना काल में रेस्टोरेंट में लोगों का आना-जाना कम हो गया था. बाढ़ आने से भी रेस्टोरेंट के संचालकों की परेशानी बढ़ गयी है. खाद्य सामग्रियों से लेकर सब्जियों की आवक घटने से महंगाई बढ़ गयी है. मेट्रो मिर्ची 2.0 रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर बंटी शर्मा ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों का आना-जाना कम हो गया. इससे व्यापार में गिरावट हुई है. शहर के पुराने होटल कारोबारी सत्यजीत सहाय ने बताया कि पहले जहां 60 फीसदी तक कारोबार हो रहा था, तो अब 30 फीसदी भी नहीं रह गयी है. पहले से 50 फीसदी तक कारोबार घट गया. होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मेंबर नितेश संथालिया ने बताया कि पहले से ही बाढ़ के कारण होटल में आयोजन कम हो गया. पितृ पक्ष में तो आयोजन की कमी रहती ही है. ऐसे में 40 से 50 फीसदी तक कारोबार कम हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

