11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर राजकीय पॉलिटेक्निक में ड्रोन टेक्नोलॉजी और ईवी कोर्स सिलेबस में शामिल

भागलपुर राजकीय पॉलिटेक्निक में ड्रोन टेक्नोलॉजी और ईवी कोर्स सिलेबस में शामिल

एक्सक्लूसिव

= पांचवें व छठे समेस्टर की परीक्षा में इन दो विषयों में पास करना भी अनिवार्य

– 2025 में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नालॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशनल के स्टेट बोर्ड ने सूबे के सभी राजकीय पॉलिटेक्निक में इसे किया शामिल

– राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर में तीन साल वाले छह डिप्लोमा कोर्स चल रहे हैं

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर

राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर के डिप्लोमा कोर्स के सिलेबस में ड्रोन टेक्नाेलॉजी व इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को शामिल किया गया है. वर्ष 2025 में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नालॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशनल के स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बिहार ने भागलपुर, बांका सहित सूबे के सभी राजकीय पॉलिटेक्निक में इसे शामिल किया है. राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर में छह विषयों के तीन साल वाले डिप्लोमा कोर्स कराये जाते हैं. तीन साल में छह समेस्टर में परीक्षा होती है. इन दोनों विषयों को भी शामिल करने के बाद यहां के छात्र-छात्राएं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स व ड्रोन टेक्नालॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों विषयों में एक-एक विषय को सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए पांचवें व छठे समेस्टर की परीक्षा में इन दो विषयों में पास करना भी अनिवार्य होगा. दोनों में से एक भी विषय में फेल होने पर छात्र-छात्राओं को अगली बार परीक्षा देनी होगी. राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर के एचओडी कंप्यूटर साइंस प्रो संदीप कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स व ड्रोन टेक्नालॉजी को इसी साल से सिलेबस में शामिल कर लिया गया है.

पिछले साल ड्रोन टेक्नालॉजी के लिए हब बनाया गया था

ड्रोन टेक्नालॉजी के नोडल प्रभारी प्रो मुरारी कुमार ने बताया कि आइटी पटना के द्वारा 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर में स्कोप लैब व बांका में स्काेप हब बनाया गया था. भागलपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में पहले स्टेज की जानकारी दी जाती है. पूरी जानकारी बांका राजकीय पॉलिटेक्निक में बने इलेक्ट्रिक हब में दी जाती है. पिछले साल 2024 में ड्रोन टेक्नालॉजी के लिए हब बनाया गया. जिस लैब में ड्रोन टेक्नालॉजी के नोडल प्रभारी प्रो मुरारी कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को ड्रोन की पढ़ाई के अलावा उसकी डिजाइन बनाने सहित कई जानकारी दी जाती है.

इन डिप्लोमा कोर्सों की होती है यहां पढ़ाई

राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर में तीन साल वाले छह डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई होती है. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं.

– कोटराजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर के डिप्लोमा कोर्स के सिलेबस में ड्रोन टेक्नालॉजी व इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को शामिल कर लिया गया है. 2025 में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नालॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशनल डिपार्टमेंट के स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बिहार ने भागलपुर सहित सूबे के सभी राजकीय पॉलिटेक्निक में इसे किया शामिल किया है. दोनों विषय में एक-एक विषय को सभी छात्र- छात्राओं को पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है.

– कमल किशोर पाठक, प्रिंसिपल, राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel