प्रतिनिधि, पीरपैंती
पीरपैंती नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं 11 में जल-जमाव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. इस महत्वपूर्ण परियोजना की कुल लागत 65,94,394 है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत की गयी है.इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जल-जमाव की समस्या से लोगों को निजात दिलाना और स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है. कार्य का उद्घाटन विधायक ई. ललन कुमार और वहां की जनता के द्वारा संपन्न हुआ. मौके पर राकेश सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

