25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

0bhagalpur news. ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह देश पर चल रहा है चंद सौदागरों का राज : डॉ जावेद

किशनगंज के सांसद ने भागलपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया संबोधित.

-किशनगंज के सांसद सह कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य डॉ जावेद ने किया भागलपुर का एक दिवसीय दौरा और कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

वरीय संवाददाता, भागलपुर

देश का भला तभी होगा जब आपलोग कमर कसकर फासीवादी ताकतों को उखाड़ फेकेंगे. देश पर ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह चंद सौदागरों का राज चल रहा है. बिहार से मजदूर-किसानों का पलायन हो रहा है, विद्यार्थी, बुनकर, गरीबों का बिहार से बाहर जाकर रोजगार के लिए पलायन करना दु:ख की बात है. कांग्रेस ने बिना भेद भाव के समाज के सभी वर्गों के लिए एवं विद्यार्थियों, किसानों के लिए योजनाएं बनायी और उसपर अमलीजामा पहनाया. इससे देश तरक्की के रास्तों पर बढ़ता रहा और अर्थव्यवस्था मजबूत हुई. उक्त बातें किशनगंज से सांसद सह कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव समिति सदस्य डॉ जावेद ने मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

भागलपुर के एक दिवसीय दौरे के क्रम में डॉ जावेद गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह, गोपालपुर के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी शीतल सिंह निषाद, रंगरा के मोइजउद्दीन एवं इस्माईलपुर के अयोध्या यादव के साथ वीर सपूत शहीद संतोष यादव के इस्माईलपुर स्थित पैतृक आवास पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी. उनके परिवार को यथासंभव मदद करने की बात कही. उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान किया कि कांग्रेस का हर घर झंडा, चौपाल और माय- बहिन मान योजना में तेजी लाएं. कार्यक्रम की अध्यक्षता ई परवेज जमाल ने की. मंच का संचालन जिला कमेटी की उपाध्यक्ष अनामिका शर्मा ने किया. इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ शंभुदयाल खेतान, सुरेश मोहन झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अख्तर हुसैन, प्रमोद मंडल, गिरिधर राय, अयुब अली, राजेंद्र चौधरी, डॉ प्रवीण झा, प्रकाश चौधरी, अम्बर ईमाम, रौनक जहां, नूरी खातून, छेदी सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel