11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलंत लोक अदालत में दर्जनों आवेदनों का हुआ निष्पादन

चलंत लोक अदालत में जमीन संबंधी दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना और इसका निराकरण करने के लिए आवेदन लिया

जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के बैनर तले सन्हौला प्रखंड परिसर के शिल्क प्रशिक्षण भवन में बुधवार को चलंत लोक अदालत में जमीन संबंधी दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना और इसका निराकरण करने के लिए आवेदन लिया. दर्जनों रैयतों ने जमीन संबंधित विवाद के साथ विभिन्न जमीन संबंधी समस्या जैसे म्यूटेशन, परिमार्जन, जमीन नापी, दखल दिहानी सहित कई समस्याओं को लेकर आवेदन दिया और समस्या निदान की मांग की. चलंत लोक अदालत में गठित टीम ने जनहित समस्या को लेकर कुल छह आवेदन, दाखिल खारिज के सात आवेदन और 50 लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता हृषिकेश ने उपस्थित लोगो को चलंत लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया और लोगो से इसका लाभ लेने की अपील की. इस दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता हृषिकेश, समाजसेवी रामाधार सिंह, सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय, अंचल लिपिक चंद्रजीत कुमार, राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार, अनुपम अलोक, राहुल कुमार, प्रकाश कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश, बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, प्रीतम कुमार व दर्जनों किसान व लाभुक मौजूद थे.

शिक्षक का डेटा तैयार कर भेजा

उच्च माध्यमिक विद्यालय वर्ग 9 से 12 तक नियमित शिक्षक, स्थानीय निकाय शिक्षक व प्रधानाध्यापक की संख्या को लेकर प्रपत्र तैयार किया जा रहा है. बीआरसी लेखपाल कृष्णा नंदन कुमार पासवान ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार माध्यमिक, उमा के स्थानीय निकाय शिक्षक व नियमित शिक्षक बीएससी अध्यापक छोड़ कर की विषय वार संख्या व प्रधानाध्यापक की संख्या का डेटा तैयार किया जा रहा है, जो विभाग को भेजा जायेगा. सब्जेक्ट वाइज वर्किंग टीचर अप्वाइंटमेंट का पूरा ब्यौरा तैयार किया गया है. वर्ग एक से पांच तक के स्कूल के शिक्षक का डेटा तैयार किया जा रहा है. लगभग 1100 शिक्षक व लगभग 52 प्रधानाध्यापक कार्यरत है.

मारपीट का केस दर्ज

बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा में मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज अस्पताल में कराया गया. मामले में दिवाकर दास ने चार लोगों को नामजद करते मामला दर्ज कराया है. जमीन विवाद में घटना की बात कही गयी है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मामला दर्ज कर गंभीरता से छानबीन की जा रही है.

250 रुपये में क्रूज से कराया जा रहा गंगा का सैर

बिहार पर्यटन विभाग ने कांवरियों के लिए सुलतानगंज में 250 रुपये शुल्क लेकर क्रूज से गंगा का सैर कराने की सुविधा प्रदान किया है. नामामि गंगे घाट पर क्रूज है. सैर के दौरान खाना से लेकर मनोरंजन का सुविधा है. फ्लोर डीजे लगाया गया है. क्रूज के मैनेजर ने बताया कि 45 मिनट तक सैर कराया जाता हैं. अजगैवीनाथ मंदिर, गंगा महाआरती का दर्शन कराया जाता है. क्रूज शाम सात बजे नामामि गंगे घाट से खुलता है. मैनेजर ने बताया कि क्रूज पूरी तरह से यात्रा के लिए सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें