10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news मारपीट में 10 महिला सहित एक दर्जन लोग घायल

प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट में 10 महिला समेत एक दर्जन लोग घायल

कहलगांव प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट में 10 महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में कहलगांव थाना क्षेत्र के नदियाटोला की मुन्नी देवी, चंदा देवी, सुनील कुमार यादव, हरिचंदपुर गांव की सुनीता सिन्हा, बंशीपुर गांव की सिंपल कुमारी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. गंभीर रूप से घायल सिंपल कुमारी को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर में ननद-भाभी के मारपीट में बीना देवी, शांति कुमारी, खुशबू देवी और सुहानी कुमारी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घोघा थाना क्षेत्र शाहपुर में ननद-भाभी के झंझट में सुलेखा देवी घायल हो गयी. अंतिचक थाना क्षेत्र के लालापुर गांव के तुलसी कुमार व बुद्धूचक थाना क्षेत्र में दंपती विवाद में बबीता देवी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है.

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

गोराडीह पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो शराब तस्करों को 29 बोतल (कुल 10.81 लीटर) विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है. पुलिस ने कोतवाली भागलपुर मुख्य मार्ग पर गोराडीह बाजार के निकट सीआरपीएफ के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. संदेह के आधार पर एक बाइक को रोका गया. तलाशी में विभिन्न ब्रांड की कुल 29 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखंड गोड्डा जिले के उसमिल्लाह राजाभीट्ठा गांव के मो रिजवान व पप्पू पंडित के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों को कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

ट्रेन से गिर कर युवक घायल, रेफर

कहलगांव-एकचारी रेलखंड के बीच कहलगांव बस स्टैंड के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रेन से गिर कर एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान घोघा थाना क्षेत्र के अठगामा का सनातन मंडल(25)के रूप में हुई है. घायल युवक को रेल पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव ले गये, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel