17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News : बिना कारण अलार्म चेन न खींचें, ट्रेनों का हो निर्बाध परिचालन

पूर्व रेलवे ट्रेन संचालन में समयबद्धता बनाये रखने के लिए प्रयास कर रही है. रेलवे ने दो सौ यात्री संवेदनशील ट्रेनों की भी पहचान की है, जो यात्रियों द्वारा अत्यधिक उपयोग की जाती हैं

वरीय संवाददाता, भागलपुर

पूर्व रेलवे ट्रेन संचालन में समयबद्धता बनाये रखने के लिए प्रयास कर रही है. रेलवे ने दो सौ यात्री संवेदनशील ट्रेनों की भी पहचान की है, जो यात्रियों द्वारा अत्यधिक उपयोग की जाती हैं, जिनकी समयबद्धता पर उच्चतम स्तर की निगरानी रखी जा रही है. 17 मार्च 2025 तक के आकड़ों के अनुसार पूर्व रेलवे ने इन यात्री संवेदनशील ट्रेनों के संबंध में 89 प्रतिशत की समग्र समयबद्धता हासिल की है. चेन पुलिंग (एसीपी) जो ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही को प्रभावित करती है, पूर्व रेलवे ने समय-समय पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है, जब तक बहुत जरूरी न हो, अलार्म चेन खींचने से बचें. यह देखा गया है कि कुछ लोग बिना किसी वैध कारण के अलार्म चेन खींचने में शामिल हैं, जिससे ट्रेनों की निर्वाध आवाजाही प्रभावित होती है. रेलवे कर्मचारी और ट्रेन में तैनात आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी इस एसीपी की समस्या को रोकने के लिए सतर्क है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि बिना किसी उचित कारण के अलार्म चेन न खींची जाये.

ऑपरेशन समय पालन के तहत एसीपी में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी की

– 18 मार्च 2025 – 9 व्यक्ति

– 17 मार्च 2025 – 13 व्यक्ति- 16 मार्च 2025 – 12 व्यक्ति

– 15 मार्च 2025 – 8 व्यक्ति- 14 मार्च 2025 – 11 व्यक्ति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel