लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा लायनेस्टिक वर्ष के प्रथम दिन 20 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए टैली एकेडमी भागलपुर में दो माह के नि:शुल्क स्किल फॉर इंप्लाइमेंट कोर्स का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रीजन चेयरपर्सन सीए पुनीत चौधरी, जोन चेयरपर्सन सुरेश भिवानीवाला, क्लब अध्यक्ष लायन प्रदीप जालान और टैली एकेडेमी के निदेशक श्रवण साह ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर लायन डाॅ पंकज टंडन है. यह कार्यक्रम टैली एकेडमी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के सौजन्य से किया जा रहा है. इसमें छात्र-छात्राओं को चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेट्री, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट के योग्य प्रशिक्षक, कंप्यूटर पर अकाउंट, टैक्सशेसन एवं अन्य रोजगार योग्य प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा. सीए पुनीत चौधरी, डाॅ पंकज टंडन, सीए अजय भगत, रामाशंकर ने लोगों को प्रेरित किया. जिन छात्र- छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया उन्हें लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.
वहीं डाक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर डाॅ धर्मवीर भारती, डाॅ राजीव लोचन विनायक, डाॅ अशोक पोरवाल, डाॅ अरुण कृष्ण दास, सीए पुनीत चौधरी, अजय भगत, अम्बरीश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सचिव राहुल अग्रवाल, गौतम सिघानेका, मनोज शर्मा, मनीष बुचासिया, ब्रह्मदेव प्रसाद साह, बद्री प्रसाद छापोलिका, राजेश कुमार झूनझूनवाला, अनिल सिंहानिया व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

