19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news निर्माणाधीन आरओबी का डीएम ने लिया जायजा

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को मकंदपुर के समीप 41 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निरीक्षण किया.

जल्द ही नवगछिया के लोगों को जाम की समस्या से राहत व खेलकूद की बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को मकंदपुर के समीप 41 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निरीक्षण किया. लगभग 882 मीटर लंबे इस पुल का कार्य अंतिम चरण में है और इसके शुरू होने से जीरो माइल से पूर्णिया जाने वाले मार्ग पर जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जायेगी.

निरीक्षण में डीएम ने पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने नवगछिया पुलिस लाइन के पास दो एकड़ जमीन पर प्रस्तावित खेल अवसंरचना एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का स्थल देखा. करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा का हिस्सा है. यहां खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम ने नवगछिया पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में दोनों परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार,डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से नवगछिया में न केवल विकास की नयी दिशा मिलेगी, बल्कि आम जनता को सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा.

अमानवीय यातना वाले दयालपुर कांड के खिलाफ माले का प्रदर्शन

नवगछिया जदयू नेता संजय सिंह के परिजनों व भवनपुरा के मुखिया बंटी सिंह ने बिहपुर प्रखंड दयालपुर के नवीन कुमार झा पर चोरी का आरोप लगा उसे टॉर्चर करने और उसके गुप्तांग में पेट्रोल डालने की अमानवीय घटना के खिलाफ गुरुवार को भाकपा माले ने वैशाली चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. नीतीश – भाजपा की डबल इंजन की सरकार में तेजी से बढ़ रहे सत्ता संरक्षित अपराध से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भाजपा-जदयू सरकार का पुतला फूंका. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने की. माले नेताओं ने कहा कि झंडापुर थानांतर्गत दयालपुर में सत्ता संरक्षित अपराधियों की क्रूर यातना सभ्य समाज के लिए कलंक है.

भाजपा-जदयू के शासन में लगातार अपराध बढ़ रहा है. एक के बाद एक अपराध की भयावह घटनाएं हो रही है और नीतीश प्रशासन मूकदर्शक है. सुशासन का दंभ भरने वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल है. भाकपा माले मांग करती है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाय. इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है. सत्ता के दबाव में पुलिस मामले को रफा-दफा करने के फिराक में है.संबंधित थाना प्रभारी को अविलंब बर्खास्त किया जाय.विरोध प्रदर्शन में मुकेश मुक्त, गौरीशंकर राय, विष्णु कुमार मंडल, सत्यनारायण यादव, सुशील भारती, आशुतोष यादव, बिहारी शर्मा, श्रीमंत शर्मा, अमीर राम, राजेश सिंह, मोहन यादव, सुशील यादव, बालमकुन राय, श्यामलाल मंडल, शिवचंदर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel