भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को इवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया. वाणिज्य कर कार्यालय के बगल में स्थित वेयर हाउस में रखे इवीएम को देखा और सुरक्षा का भी जायजा लिया. इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जदयू के जिला प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार कुशवाहा व निर्वाचन शाखा के कर्मी उपस्थित थे.
जिला स्वीप आइकॉन के लिए 12 सितंबर तक आवेदन
जिले में निर्वाचन से संबंधी जागरूकता लाने के लिए जिला स्वीप आइकॉन नामित किया जाना है. खेल, कला, संगीत, साहित्य व सामाजिक कार्य सहित अन्य क्षेत्र में विशेष ख्यातिप्राप्त लोगों से आवेदन की मांग की जा रही है. भागलपुर के डीआरडीए कार्यालय परिसर में स्थित एनइपी निदेशक के कार्यालय में आवेदन लिया जा रहा है. इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 12 सितंबर को दोपहर 03.00 बजे तक अपनी उपलब्धि से संबंधित प्रमाणपत्र संलग्न कर जमा कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

