खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने इस साल होने वाले जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर तिथि घोषित कर दी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने 13 से 16 सितंबर तक होने वाले प्रतियोगिता को लेकर जिला खेल पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्देशित किया है. प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम खेल भवन व इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. उद्घाटन के दिन 13 सितंबर को एथलेटिक्स, कराटे भारत्ताेलन, रग्बी, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता होगी.
जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालय के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन चार से 10 सितंबर तक खेल भवन में निःशुल्क किया जायेगा. सभी खिलाड़ी को निबंधन फॉर्म अलग-अलग भरना होगा. साथ में आधार कार्ड एवं पिछले वर्ष का अंक प्रमाणपत्र एवं विद्यालय प्रधान द्वारा खिलाड़ियों को फोटो का अभी प्रमाणित रहना अनिवार्य है. एक खिलाड़ी एक ही खेल विद्या में लेंगे भाग ले सकता है. एथलेटिक्स खेल विद्या के खिलाड़ी दौड़ के साथ जंप एवं थ्रो प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं. बताया कि प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर-14, 17 एवं 19 वर्ग में आयोजित होगी. इसमें सरकारी, मान्यता प्राप्त मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर विद्यालय के नियमित छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी भाग ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

