10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर में स्थापित होगा जिला गव्य विकास कार्यालय

भागलपुर में जिला गव्य विकास कार्यालय की स्थापना होगी और उसमें सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी.

प्रभात खास

भागलपुर में जिला गव्य विकास कार्यालय की स्थापना होगी और उसमें सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी. इसे लेकर पशु व मत्स्य संसाधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस पर होनेवाले खर्च की स्वीकृति भी विभाग ने दे दी है. गव्य विकास निदेशालय अंतर्गत गैरयोजना मद से यह स्वीकृति दी गयी है. राज्य के नौ जिलों में इस कार्यालय की स्थापना की जायेगी, जिनमें भागलपुर भी शामिल है.

गव्य प्रक्षेत्र में समग्र गव्य विकास योजना, देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना, किसान प्रशिक्षण योजना, पशु बीमा योजना आदि क्रियान्वित की जा रही हैं. योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के लिए जिले में जिला गव्य विकास कार्यालय होना जरूरी है. वर्तमान में भागलपुर में क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से ही जिले का काम चल रहा है. जिले में जिला गव्य विकास पदाधिकारी का कार्यालय नहीं होने के कारण दुग्ध उत्पादकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कार्यालय की स्थापना के बाद ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुदृढ़ होगी. स्वरोजगार का सृजन होगा. शहरी क्षेत्र में भी गोपालन बढ़ेगा. कार्यालय में जिला गव्य विकास पदाधिकारी के एक पद, डेरी फील्ड ऑफिसर के तीन पद, उच्च वर्गीय लिपिक के एक पद, निम्न वर्गीय लिपिक के एक पद, कार्यालय परिचारी के दो पद भरे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel