भागलपुर
नाम नहीं छापने के शर्त पर उन कर्मचारियों का कहना था कि बाकी की तुलना में उनलोगों का मानदेय कम बढ़ाया गया है. उनलोगों ने मांग की है कि कम से कम 20 हजार मानदेय किया जाये. मामले को लेकर उन कर्मियों ने संघ के अध्यक्ष से बात की. उनकी मांग कुलपति आवासीय कार्यालय तक पहुंचा दी गयी है. बताया जा रहा है कि बीच का रास्ता निकाला जा सकता है. विवि संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी बातों को कुलपति तक पहुंचा दिया गया है. विवि प्रशासन ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है.
उधर, वित्त समिति के सदस्य मुजफ्फर अहमद ने कहा कि नियम व सरकार के पत्र को देखते हुए उनलोगों का मानदेय 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार किया गया है. समिति की बैठक बुलायी जाती है, तो मामले में विचार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है