8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: प्रेमी जोड़े व उनके परिजनों में बीच सड़क पर विवाद, हाई वोल्टेज ड्रामा

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक पर बीच सड़क पर ही एक प्रेमी जोड़े और उनके परिजनों के बीच जम कर विवाद हो गया. करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी

भागलपुर.

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक पर बीच सड़क पर ही एक प्रेमी जोड़े और उनके परिजनों के बीच जम कर विवाद हो गया. करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. जानकारी के अनुसार लड़की के भाई व परिजनाें ने चाैक पर लड़की को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया और उन्हें कोर्ट ले जाने को कहा. परिजनों ने बताया कि लड़की 13 साल की है, ऐसे में उसे लड़का बहला फुसला कर शादी करने की नीयत से अगवा करने का प्रयास कर रहा था. युवक ने बताया कि उन दोनों की मुलाकात करीब 10 माह पूर्व एक शादी समारोह में हुई थी. इसके बाद उन लोगों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. युवक ने बताया कि उसने लड़की के बालिग होने के बाद शादी करने की बात कही थी. पर दो दिन पहले ही लड़की अपने घर से भाग कर उसके पास आ गयी थी और दिल्ली जाकर शादी करने को कह रही थी.

सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए नि:शुल्क सहायता देने को लेकर बंदियों से की मुलाकात

पटना होई कोर्ट से विधिक सेवा समिति के अधिवक्ताओं की एक टीम मंगलवार को भागलपुर पहुंची. जहां टीम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारियों के साथ शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा, विशेष केंद्रीय कारा और महिला मंडल कारा जाकर वहां के बंदियों से बात की. बंदियों को जानकारी दी कि विधिक सेवा समिति की ओर से ऐसे बंदी जोकि सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करना चाह रहे हैं उन्हें नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान की जायेगी. साथ ही विधिक सहायता संबंधित जानकारी भी दी गयी. जेल विजिट के दौरान पटना उच्च न्यायालय से आये अधिवक्ताओं के साथ डालसा के प्रभारी सचिव राजेश रंजन, काराधीक्षक युसुफ रिजवान, उपाधीक्षक रामेश्वर रावत, सहायक अधीक्षक रौशन शर्मा सहित रविकेश उपाध्याय, मो कासिफ, एलएडीसीएस सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel