12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news चंद्रवंशी एकता की बैठक में समाज के उत्थान पर चर्चा

एके गोपालन कॉलेज के समीप राजगांगपुर एसबीएस स्कूल में चंद्रवंशी एकता, सुलतानगंज विस के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक हुई.

सुलतानगंज एके गोपालन कॉलेज के समीप राजगांगपुर एसबीएस स्कूल में चंद्रवंशी एकता, सुलतानगंज विस के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक हुई. बैठक में समाज के उत्थान, विकास के उपाय और पांच अक्तूबर को चंद्रवंशी एकता महासभा पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित समाजसेवी मिथिलेश चंद्रवंशी, ओम सिंह चंद्रवंशी, गौतम चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी, शशि कुमार सिंह चंद्रवंशी, सुमन चंद्रवंशी, प्रिया रंजन चंद्रवंशी, मुन्ना राम चंद्रवंशी सहित आसियाचक भीरखुर्द, हलकाराचक, कुमैठा, रसीदपुर, शाहकुंड प्रखंड के डीह दरियापुर, जगरिया, बरियारपुर, नवादा और अन्य स्थानों से साथी मौजूद थे. बैठक में विचार किया गया कि किस प्रकार समाज को संगठित किया जा सकता है और किस प्रकार आने वाली महासभा में सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा कर सही दिशा तय की जा सकती है. सदस्यों ने समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंच बनाने और सामाजिक सहयोग बढ़ाने के उपायों पर मंथन किया. चंद्रवंशी एकता के वरिष्ठ नेताओं ने सभी उपस्थित सदस्यों से महासभा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और समाज के विकास व एकजुटता के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में महासभा की रूपरेखा, कार्यक्रम व व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई. समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आये सदस्यों ने संकल्प लिया कि आगामी महासभा को सफल बनाने और समाज में भाईचारा, सहयोग व विकास की भावना को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभायी जायेगी.

प्रिया, वंदना, प्रियंका को सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में कांस्य पदक

डिंडीगुल (तमिलनाडु) में खेली जा रही है 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला युगल वर्ग के तीसरे स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में बिहार की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह, वंदना व प्रियंका की जोड़ी ने कर्नाटक की जोड़ी को 35-31,35-29 से पराजित किया. बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि 44वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक व बालिका दोनों वर्गों में बिहार को सातवां स्थान प्राप्त हुआ. चैंपियनशिप के बालक वर्ग में बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स का पुरस्कार कुंदन कुमार (बाढ़) को व बालिका वर्ग में रिया कुमारी (बाढ़) को व सीनियर महिला वर्ग में बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स का पुरस्कार प्रियंका कुमारी (वैशाली) को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel