10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर : 10 अंचल के 382 गांवों को इस बार बाढ़ ने किया प्रभावित

भागलपुर में इस बार बाढ़ ने काफी तबाही मचायी. गंगा और कोसी के जलस्तर में तीव्र वृद्धि के कारण जिला के 16 में से 10 अंचलों के 382 गांव से जुड़े 873 वार्ड प्रभावित हुए. कई घर कटाव की भेंट चढ़ गये. कई लोगों का आशियाना बह गया. धर्मस्थलों व सरकारी संस्थानों को भी क्षति पहुंची.

भागलपुर में इस बार बाढ़ ने काफी तबाही मचायी. गंगा और कोसी के जलस्तर में तीव्र वृद्धि के कारण जिला के 16 में से 10 अंचलों के 382 से जुड़े 873 वार्ड प्रभावित हुए. कई घर कटाव की भेंट चढ़ गये. कई लोगों का आशियाना बह गया. धर्मस्थलों व सरकारी संस्थानों को भी क्षति पहुंची. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, बिहार कृषि विश्वविद्यालय और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के साथ महर्षि मेंहीं आश्रम को भी नुकसान हुआ. मंगलवार को प्रभारी मंत्री की बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित आंकड़े पेश किये गये.

—————

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र : 10 अंचल के 382 गांव

बाढ़ से प्रभावित परिवार : 1,63,030

बाढ़ से प्रभावित आबादी : 7,15,849

फसल क्षति : 35,466.37 हेक्टेयर

फसल क्षति की रकम : 59,27,94,895 रुपये

संचालित हुए सामुदायिक किचन : 138

भोजन करनेवाले बाढ़पीड़ितों की संख्या : 13,60,778

सूखा राशन पैकेट का वितरण : 2950

पशुचारा वितरण : 824.34 क्विंटल

पॉलीथिन शीट का वितरण : 19360

—————————

पीएचइडी व स्वास्थ्य विभाग को पेयजल शुद्ध करने का निर्देश

बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीएचइडी व स्वास्थ्य विभाग को पेयजल शुद्ध करने की जिम्मेदारी दी गयी है. पीएचइडी पश्चिम द्वारा कुल 282 अस्थायी चापाकल और 420 अस्थायी शौचालय स्थापित किये गये. बाढ़ का पानी उतरने के बाद 962 चापाकलों में क्लोरीन डालकर शुद्ध किया गया. पीएचइडी पूर्व द्वारा 162 अस्थायी शौचालय लगवाये गये. 131 टैंकर पानी की आपूर्ति की गयी. 410 चापाकलों को कीटाणुरहित किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2223 वार्डों में 14589 किलोग्राम ब्लिचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव किया गया. 2559 चापाकलों को कीटाणुरहित किया गया. 71 मेडिकल टीमें व 61 मोबाइल मेडिकल टीमें लोगों के उपचार में जुटी रही. 11 वार्डों में फॉगिंग व 25 वार्डों में लारवीसाइडल किया गया.

—————–

पुल-तटबंध को क्षति

—डोमनियां चौक, पीरपैंती पथ का ब्रिज 03.10.2024 को आंशिक रूप से वाश आउट हो गया. इस कारण यातायात को रोक दिया गया है.

—नवगछिया-तीनटंगा पथ का किनारा व फ्लैंक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे फिलहाल मोटरेबल कर दिया गया है. बाढ़ समाप्ति के के बाद मरम्मत होगी.

—इस्माइलपुर-बिंदटोली का तटबंध गोपालपुर प्रखंड में बुद्धचक के पास 20.08.24 को 70 मीटर की लंबाई में क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके दोनों किनारों को कटाव निरोधी कार्य करा और आगे कटने से रोक दिया गया है.

——————–

सिंहकुंड के 25 और मसाढ़ू के 42 घर कट गये

कुल सात पशुओं की क्षति का आकलन हुआ है. गृह क्षति का आकलन कराया जा रहा है. कटाव से अब तक बिहपुर के सिंहकुंड गांव में 25 और सबौर के मसाढ़ू गांव में 42 मकान कट कर नदी में विलीन हो गये हैं. शीघ्र मुआवजे के लिए विभाग से आवंटन की मांग की जायेगी. प्रभारी मंत्री ने पीरपैंती व अन्य जगहों पर छूटे हुए बाढ़ परिवारों की जांच कर अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि छूटे लोगों को भी सूची में शामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel