नारायणपुर प्रखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को मध्य विद्यालय मनोहरपुर के खेल मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के स्वागत गीत गायन से शुरू हुई. कार्यक्रम में उत्क्रमित उमावि रायपुर, मवि भवानीपुर सहित अन्य विद्यालयों के 28 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया. उत्क्रमित उमावि मधुरापुर के शिक्षक मनीष कुमार गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में जलेबी दौड़, पेंटिंग, चित्रकला व नृत्य-संगीत कार्यक्रम हुआ. बालिका वर्ग के सौ मीटर की दौड़ में उत्क्रमित उमा विद्यालय रायपुर की छात्रा पूजा कुमारी प्रथम, ललित नारायण मिश्र उमावि भ्रमरपुर की छात्रा नौफिया खातून द्वितीय व कन्या मवि मधुरापुर की छात्रा कंचन कुमारी तृतीय स्थान पर रही. सौ मीटर बालक वर्ग की दौड़ में उत्क्रमित उमावि रायपुर के छात्र मिट्ठू कुमार, जयपुर चूहर उमावि आशाटोल के छात्र गोलू कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. जलेबी दौड़ में मवि भवानीपुर की छात्रा सिमरन कुमारी व छात्र वर्ग में उत्क्रमित उमावि मधुरापुर के छात्र मो शाहनवाज व पेंटिंग प्रतियोगिता में सूरज कुमार, संगीत व नृत्य में मवि भवानीपुर की छात्रा वर्षा रानी अव्वल रही. मौके पर प्रधानाध्यापक मुकेश पासवान, साधन सेवी जयकृष्ण दूबे, डाॅ कुमार चंदन, डाॅ अर्चना, शंकर कुमार, गोपाल कुमार , निरोज रजक, मनीष कुमार गौतम, कुमार शुभम, मो इमामुल हक, राजीव कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.
दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में तेतरी कुमारी प्रथम
कहलगांव शारदा पाठशाला के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता बीइओ अमित राज के दिशा निर्देश में हुई. 100 मीटर दौड़ सह जलेबी दौड़ बालिका वर्ग प्रतियोगिता में तेतरी कुमारी उमावि कलगीगंज ने प्रथम. बालक वर्ग में पिंटू कुमार मवि गोघट्टा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ब्रेल लेखन में रैना कुमार मवि श्यामपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग सह नृत्य प्रतियोगिता में अस्मिन खातून मवि गांगुली ने प्रथम स्थान प्राप्त की. सभी चयनित बच्चे तीन दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस पर सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के सफल संचालन में समावेशी कर्मी धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश राजू, कुमारी शैलजा, मो मोइद, शारीरिक शिक्षक अवधकिशोर सिंह, मंटू चौधरी, सुमित, अमनलय सहित भिन्न-भिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

