11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच सेवाओं में बाधा

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल में आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. सोमवार को ओपीडी के निचले तल पर पुरुषों के लिए अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो गयी है.

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल में आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. सोमवार को ओपीडी के निचले तल पर पुरुषों के लिए अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो गयी है. इमरजेंसी के रेडियोलॉजी विभाग में खराब सिटी स्कैन मशीन अब तक ठीक नहीं हो पायी है. दोनों जांच सेवाओं में बाधा से मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

अल्ट्रासाउंड सेवा ठप

ओपीडी में पुरुषों का अल्ट्रासाउंड करनेवाली एजेंसी के रेडियोलॉजिस्ट सोमवार को काम पर नहीं आये. बताया जा रहा है कि उन्होंने काम छोड़ दिया है. एजेंसी के कर्मचारी के अनुसार मशीन पूरी तरह कार्यरत है. इसमें कोई तकनीकी खराबी नहीं है. रेडियोलाजिस्ट काम पर नहीं आये हैं. उनका छह माह से वेतन बकाया है.

सिटी स्कैन सेवा बाधित

रेडियोलॉजी विभाग की सिटी स्कैन मशीन तीन दिन से खराब है, जिससे रोजाना दर्जनों मरीज वापस लौट रहे हैं. विभाग के एचओडी डॉ सचिन कुमार सिंह की मानें, तो मशीन की मरम्मत के लिए मंगलवार को एजेंसी के इंजीनियर अस्पताल आनेवाले हैं. अल्ट्रसाउंड एजेंसी संचालक ने सूचना दी है कि उनके डाॅक्टर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में डाॅक्टर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel