16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news महापर्व छठ पर गंगा स्नान को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान के लिए बुधवार को उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान के लिए बुधवार को उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. अनुमान के अनुसार लगभग 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर गंगाजल अपने साथ ले गये.श्रद्धालु देवघर, कटोरिया, बेलहर, संग्रामपुर, बांका, अमरपुर, शंभूगंज, लक्खीसराय, मुंगेर सहित आसपास के विभिन्न जिलों से वाहन से सुलतानगंज पहुंचे थे. गंगा स्नान कर सभी व्रती महिलाओं ने छठ पूजा के लिए पवित्र गंगा जल अपने घर ले गये, जिसका उपयोग पर्व के दौरान पूजा व अर्घ में किया जायेगा. गंगा तटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. नगर के सभी मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और घाटों पर पुलिस बल की विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. भीड़ के बीच श्रद्धालु श्रद्धा और अनुशासन के साथ गंगा स्नान करते देखे गये. महिलाओं ने बताया कि छठ पर्व में शुद्धता, आत्मसंयम और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का विशेष महत्व होता है. अनुमान जताया गया है कि गुरुवार को भी गंगा स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. नगर परिषद की ओर से घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से गंगा स्नान व पूजा-अर्चना कर सकें.

छठ घाटों की नहीं हुई सफाई, व्रतियों की बढ़ सकती है परेशानी

कहलगांव प्रखंड के कई छठ घाट की स्थिति जर्जर हो गयी है. छठ में अब मात्र पांच दिन शेष हैं. ऐसी स्थिति में छठव्रती को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीण क्षेत्र से त्रिमुहन गंगा घाट आने वाली छठव्रतियों को भारी परेशानी हो सकती है. वहां बाढ़ का पानी अबतक नहीं हटा है, इसको लेकर घाट काफी कीचड़नुमा है. घाट पर काफी दलदल है. कहलगांव के चारोधाम गंगा घाट में भी सीढ़ी के क्षतिग्रस्त होने से गंगा घाट काफी खतरनाक हो गया है, जहां लोगों को डलिया रखने में काफी परेशानी होगी. हालांकि कहलगांव नगरपंचायत की ओर से घाट को सही करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. चार दिन में कितने घाट सही हो पायेंगे, यह पता नहीं. इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सभी घाटों को समय से ठीक करा लिया जायेगा. सफाई का काम शुरू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel