15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news मां काली को भक्तों ने दी विदाई, देर रात चलेगा प्रतिमा विसर्जन

सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को विभिन्न काली मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो गया.

सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को विभिन्न काली मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो गया. देर रात तक सभी प्रतिमाओं के विसर्जन की संभावना जतायी गयी है. मां काली की प्रतिमा विसर्जन को लेकर शहर में बिजली बंद कर दी गयी है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मां काली की विदाई के समय श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. अगले वर्ष फिर जल्दी आना मां का जयघोष करते हुए मंगलकामनाएं की. पूरा शहर मां की अंतिम विदाई में उमड़ पड़ा. विसर्जन जुलूस में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को मां काली के सिंदूर का टीका लगा कर सौभाग्य और शांति की प्रार्थना की. बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थापित बड़ी काली की प्रतिमा का मुकुट विसर्जन जुलूस के दौरान स्टेशन रोड स्थित एक वृक्ष की टहनी से क्षतिग्रस्त हो गयी, हालांकि तुरंत उसे ठीक कर यात्रा जारी रखी गयी. विसर्जन के लिए शहरी क्षेत्र की प्रतिमाओं को एमपीटी ईंट भट्ठा के समीप बनाये गये स्थल पर ले जाया गया, जहां देर रात विसर्जन जारी रहने की संभावना है. काली पूजा और विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये. जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, जिससे संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हो सके.

गोराडीह में नम आंखों से दी गयी मां काली को विदाई

गोराडीह प्रखंड के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थापित सभी नौ स्थानों पर मां काली की प्रतिमाओं का गुरुवार को विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के बीच ग्रामीणों ने भव्य जुलूस निकाला. सोनूडीह गांव में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन गांव स्थित पूरैनिया पोखर में किया गया. रैयपुरा, सतजोरी, बड़हरी, सालपुर, मुरहन सहित अन्य स्थानों पर भी श्रद्धालुओं ने आंखों से माता को विदाई दी. पूरे विसर्जन कार्यक्रम के दौरान गोराडीह पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ.

कहलगांव में मां काली की प्रतिमा विसर्जित

कहलगांव प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पूजा समितियों की ओर से स्थापित मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं के मां काली की जय और जय माता दी जैसे भक्तिमय नारों से माहौल गुंजायमान हो रहा था. ढोल-नगाड़ों की थाप पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे उत्साहपूर्वक झूमते-नाचते शोभायात्रा में शामिल हुए.

सड़कों से गुजरती इस यात्रा ने पूरे वातावरण को धार्मिक रंग में पूरी तरह रंग दिया. लोग जगह-जगह खड़े होकर मां काली को अंतिम प्रणाम किया. आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन के चिह्नित जलाशयों में विधि-विधान से प्रतिमाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच शासन एवं प्रशासन की उपस्थिति में विसर्जित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel