प्रतिनिधि, अकबरनगर
नाथनगर उपप्रमुख सविता राय ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में चल रही परीक्षा का जायजा लिया. उपप्रमुख ने शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित किये जाने की बात कही. साथ ही विद्यालय शिक्षा समिति का गठन विभागीय आदेश के अनुसार करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय दोभयचक, विनोबा कन्या विद्यालय मकंदपुर, मध्य विद्यालय गंगाप्रसाद भतोरिया सहित अन्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया. बताया कि मवि दोगछी में अपरिहार्य कारण से समिति का गठन अभी नहीं किया गया है. इसके लिए अगली तिथि 26 मार्च तय की गयी है. अन्य विद्यालय में तिथिवार समिति का गठन किया जा रहा है. निरीक्षण में पाया कि कई विद्यालयों में आमसभा का कोरम पूरा किए बगैर समिति का गठन किया गया है. जिसकी लिखित एवं मौखिक शिकायत मिली है. पंचायत प्रतिनिधि, प्रधानाचार्य एवं समन्वयक आमसभा कर सरकार के दिशा निर्देश का पालन कर समिति का गठन मे करना अनिवार्य है. निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति सदस्य भतोरिया मनीष कुमार, क्रान्ति यादव, नागो राय अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है