9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नप उप मुख्य पार्षद ने कार्यादेश की अभिप्रमाणित प्रति मांगी

नगर परिषद सुलतानगंज की उपमुख्य पार्षद नीलम देवी ने नगर प्रशासन के कार्यों पर गंभीर सवाल उठा कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर कार्यादेश की अभिप्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है.

नगर परिषद सुलतानगंज की उपमुख्य पार्षद नीलम देवी ने नगर प्रशासन के कार्यों पर गंभीर सवाल उठा कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर कार्यादेश की अभिप्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद नगर परिषद कार्यालय में इंटीरियर का कार्य कराया जा रहा है, जो नियमों के विपरीत है. उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि छह अक्तूबर से बिहार विस चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, इसके बावजूद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी के चेंबर और मीटिंग हॉल में इंटीरियर का कार्य तीन दिनों से जारी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यादेश की प्रति अब तक मुझे प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में इस कार्य पर तत्काल रोक लगायी जाए और कार्यादेश की अभिप्रमाणित प्रति उपलब्ध करायी जाये. उप मुख्य पार्षद ने इस पत्र की प्रति प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी भागलपुर को भेजी है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके. एक अन्य पत्र में उन्होंने नगर परिषद में कार्यरत सफाई एजेंसी के एकारनामा की अभिप्रमाणित छाया प्रति की मांग की है. उनका कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि एजेंसी के साथ 19 अक्तूबर तक अनुबंध नवीनीकरण (एकारनामा) हुआ है या नहीं. एकारनामा हुआ कि नहीं यह कार्यालय स्तर से अप्राप्त है. कार्यरत एजेंसी के साथ एकारनामा की प्रति जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि छठ पर्व में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एजेंसी को दिशा-निर्देश देना आवश्यक है, परंतु अनुबंध की प्रति कार्यालय से अप्राप्त है. उन्होंने कहा कि नप की ओर से छठ, दीपावली, काली पूजा और दुर्गा पूजा में कई प्रकार के कार्य कराये जा रहे हैं, परंतु उन सभी कार्यों के कार्यादेश की छाया प्रति उन्हें उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन घाट, छठ घाट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कार्य चल रहे हैं, परंतु संबंधित दस्तावेज न मिलने से निरीक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel