26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.होमगार्ड अभ्यर्थियों ने बहाली की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन

होमगार्ड अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले के होमगार्ड अभ्यर्थियों ने बहाली की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी जिलाधिकारी का घेराव करने की बात कर रहे थे. नाराज अभ्यर्थियों ने जल्द बहाली किये जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की. दरअसल, वर्ष 2011 में होमगार्ड की बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला गया था. लेकिन अधिकतर अभ्यर्थियों की बहाली अबतक नहीं हो पायी है.

अभ्यर्थियों का कहना था कि 13 वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. यह उनके साथ अन्याय है. प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने नारेबाजी में नौकरी नहीं तो वोट नहीं ” और “हमारा हक हमें दो ” जैसे नारा भी लगाया. उनका कहना था कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे. यह भी चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

वहीं, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. आश्वासन दिया कि बहाली प्रक्रिया को लेकर जल्द कोई ठोस कदम उठाया जायेगा. जिलाधिकारी के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि 2011 में होमगार्ड की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. शारीरिक परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब तक अंतिम चयन सूची जारी नहीं की गयी. उनका आरोप है कि सरकार इस बहाली को लेकर गंभीर नहीं है. उनका धैर्य अब टूटने लगा है. अभ्यर्थियों ने बताया कि उनका उम्र भी ज्यादा हो गया है. उनके पास आगे कोई विकल्प नहीं बचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel