17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सिल्क सिटी के बुनकरों से ईद पर सलमान खान स्टाइल स्कार्फ की डिमांड

इस बार सिल्क सिटी के बुनकरों का करघा ठंड में भी नहीं थमा. चाहे प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ हो, फिर होली हो और ईद व लगन को लेकर बुनकरों को ऑर्डर मिल चुका है.

– सिल्क सिटी में पठानी लिनेन कुर्ता, रंग-बिरंगे दुपट्टा, स्कार्फ व सलवार सूट हो रहे तैयार- ईद को लेकर पांच करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान

– अब तक दो करोड़ के माल का मिला ऑर्डर

दीपक राव, भागलपुर

इस बार सिल्क सिटी के बुनकरों का करघा ठंड में भी नहीं थमा. चाहे प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ हो, फिर होली हो और ईद व लगन को लेकर बुनकरों को ऑर्डर मिल चुका है. इतना ही नहीं अब तक देश के विभिन्न महानगरों से दो करोड़ से अधिक के माल का ऑर्डर मिल चुका है. इस बार सिल्क सिटी के बुनकरों से देशभर के यूथ सलमान खान स्टाइल स्कार्फ की डिमांड कर रहे हैं, तो यहां के बुनकर भी सलमान खान स्टाइल का स्कार्फ तैयार करने और ऑर्डर पूरा करने में लगे हैं. रमजान व ईद में पांच करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है.भागलपुर के बड़े सिल्क निर्यातक जियाउर रहमान की मानें तो ईद को लेकर इस बार केवल देश के विभिन्न महानगरों व क्षेत्रों से दुपट्टा, स्कार्फ, सलवार-सूट व लिनेन कुर्ता की डिमांड है. पहले बांग्लादेश व अन्य पड़ोसी देश से भी डिमांड होती थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय संबंधों में खटास होने और बांग्लादेश में अंदरूनी कलह गहराने के कारण सिल्क सिटी के कपड़ों का कारोबार पर शत-प्रतिशत असर पड़ा है.

ईद व लग्न को लेकर भागलपुर व बांका के बुनकरों को मिले हैं ऑर्डरसिल्क उद्यमी तहसीन सवाब ने बताया कि महाकुंभ मेला ने सिल्क सिटी के बुनकरों को खुशखबरी दी थी. प्राय: ठंड के दिनों में लूम बंद रहता था. इस बार ऑर्डर मिला. अब ईद व लगन को लेकर सिल्क सिटी के तहत भागलपुर व बांका के हजारों बुनकरों से भी ऑर्डर मिले हैं. खासकर युवाओं में सिने कलाकार सलमान खान स्टाइल स्कार्फ का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. यहां के बुनकर भी यूथ की डिमांड पूरी करने में लगे हैं. रेडिमेड उद्योग को बढ़ाने के लिए पठानी लिनेन कुर्ता हो या उजला सामान्य कुर्ता तैयार कर रहे हैं. ऑर्डर को देखते हुए लग रहा है कि चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु आदि से सस्ता लिनेन कपड़ा खरीद को लेकर ऑर्डर मिले हैं.

बुनकर संघर्ष समिति से जुड़े बुनकर प्रतिनिधि मो सिकंदर आजम ने बताया कि ईद को लेकर यहां से बुनकरों का तैयार कपड़ा बहुत पसंद किया जायेगा. इसे लेकर बाहर में रह रहे भागलपुर के सिल्क कारोबारी भी ऑर्डर दे रहे हैं. यहां तसर कटिया, तसर शर्टिंग, तसर शूट की बजाय लिनेन की अधिक डिमांड हो रही है. लूम की खटखट की आवाज के साथ आर्थिक रूप से पिछड़े बुनकरों को भी बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel