7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: ओवर टाइम व छुट्टी में ड्यूटी लेने पर भुगतान करने की मांग

विवि के कर्मचारी सीनेट सदस्य सह विवि कर्मचारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार ने मामले को लेकर कुलपति काे आवेदन दिया है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू में बड़े आयाेजन काे लेकर विवि प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी जाती है. राजभवन से तय छुट्टी में भी कटाैती की जाती है. रविवार का अवकाश भी रद्द करने की चिट्ठी जारी कर दी जाती है. कार्य दिवस पर तय ड्यूटी अवधि के बाद भी ड्यूटी ली जाती है. अब इसके लिए विवि काे कर्मचारियों काे भुगतान करने होंगे. विवि के कर्मचारी सीनेट सदस्य सह विवि कर्मचारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार ने मामले को लेकर कुलपति काे आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि ओवर टाइम व छुट्टी पर ड्यूटी लेने काे लेकर भुगतान की जाये.

कर्मचारी नेता ने आवेदन में कहा कि राज्य सरकार का प्रावधान है कि घाेषित अवकाश रविवार काे कार्य करने व निर्धारित समयावधि के बाद काम करने पर कर्मचारियों काे मूल वेतन का दाे फीसदी भुगतान किया जायेगा. पूर्व में सीनेट की बैठक के लिए कर्मचारियाें से ड्यूटी ली गयी थी. अब दीक्षांत समाराेह की तैयारी के लिए भी रविवार का अवकाश रद्द कर दिया गया है. ऐसे में उन कर्मचारियों को राज्य सरकार के प्रावधान के अनुरूप मूल वेतन का दाे फीसदी भुगतान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel