22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elections in Bhagalpur. दिल्ली की सरकार संविधान व लोकतंत्र के खिलाफ कर रही है काम : अलका लांबा

दिल्ली सरकार लोकतंत्र के खिलाफ कर रही है काम: अलका

राहुल गांधी की सभा से विभिन्न नेताओं का संबोधन महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं. देश के भाग्य का फैसला बिहार चुनाव करेगा. दिल्ली में बैठी तानाशाही सरकार संविधान व लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है. दिल्ली का पूर्व सांसद बिहार में वोट करते पकड़ा गया. दोनों जगह वोट करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोने का नाटक करेंगे कि छठ मैया को गाली दी गयी. ऐसा करके जनता के मुद्दा से ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है. चुनाव के 10 दिन पहले 10-10 हजार रुपये बहनों के खाते में डाल दिये गये, 10 हजार उनके भाग्य को नहीं बदलेंगे. अपने फैसले खुद लेंगी. कहलगांव प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि यहां सोचने की आवश्यकता है कि किसको चुनना है. नेता उसे चुनें, जो अच्छा हो. सच्चा हो, मुहब्बत की दुकान चलाता हो. छल-प्रपंच की राजनीति महिलाओं के साथ हो रही है. राहुल गांधी की ओर से 2500 रुपये देने की घोषणा के बाद महिलाओं को 10 हजार रुपये नीतीश सरकार की ओर से दे दिया गया.

माफिया राज के कारण कहलगांव व सुल्तानगंज में फ्रेंडली फाइट को विवश

सुल्तानगंज के कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव ने कहा कि सुल्तानगंज व कहलगांव में मतदाताओं को समझ नहीं आ रहा है कि महागठबंधन के किस प्रत्याशी को मतदान करें. जनता प्रत्याशी को जांच कर मतदान करें और अयोग्य से दूरी बनाइये. यहां माफियाराज व चुनाव को व्यापार बनाने की सोच से कहलगांव व सुल्तानगंज में महागठबंधन के दो-दो प्रत्याशी फ्रेंडली फाइट को विवश हैं.

ईमानदारी से समाज सेवा की, आगे भी करुंगा: विधायक अजीत शर्मा

विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर की जनता ने तीन बार जीताकर सदन भेजा. ईमानदारी से समाजसेवा की, आगे भी करुंगा. बुनकरों की बात को सदन में उठाया. मेगा फूड पार्क की बात उठायी, गोराडीह में हवाई सेवा की मांग उठायी. सरकार में नहीं होने के कारण आवाज दब गयी. महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम करेंगे. कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कोमल श्रृष्टि, शौकत निशाद, कामरान हुसैन आदि ने भी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड की मंत्री सह भागलपुर प्रभारी दीपिका सिंह पांडेय, पीर दमड़िया के सज्जादानशीं शाह फकरे आलम हसन, निखिल चाैधरी, अभय आनंद, अभिषेक चौबे, सोइन अंसारी, सुनंदा रक्षित, सैयद जीजाह हुसैन, राकेश कुमार, आरती सिंह, राजेश रंजन उर्फ राजू, विशाल कुमार, फिरोज खान, विजय कुमार सिंह यादव धावक, विपिन बिहारी यादव, प्रवीण झा आदि उपस्थित थे.

परवेज जमाल ने प्रवीण कुशवाहा को भाषण देने से रोका, राहुल गांधी तक पहुंची बात

जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने मंच पर कहलगांव से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा को समय का ख्याल करने और भाषण रोकने की बात कही. बीच भाषण में दो बार सार्वजनिक रूप से टोक दिया. इस बात ने तूल पकड़ लिया. यह बात राहुल गांधी तक पहुंच गयी. हालांकि उन्होंने मामले को सुलझा दिया. मालूम हो कि परवेज जमाल मंच का संचालन कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel