भागलपुर.
बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला अध्यक्ष व महासचिवों की बैठक हुई. बैठक में दो एवं तीन मार्च को हुए स्वैच्छिक सांकेतिक हड़ताल को लेकर समीक्षा की गयी. मौके पर संगठन विस्तार व मजबूती लाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. संगठन को जिलास्तर पर मजबूत बनाने के लिए तीन पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी. इस दौरान संगठन के प्रदेश सचिव सह भागलपुर जिलाध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक को बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी. मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, मोहम्मद चांद, आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है