बीएयू सबौर में शनिवार को प्रधानमंत्री धन-धान्य किसान योजना के अंतर्गत कृषि एवं संबंध गतिविधियों की जिला स्तरीय कार्य योजना तैयार करने के लिये पहली बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता अनुसंधान निदेशक डॉ एके सिंह ने की. बैठक का उद्देश्य बिहार के आकांक्षी जिलों में कृषि विकास, किसान कल्याण और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने के लिये वैज्ञानिक एवं क्षेत्र विशिष्ट कार्य योजना तैयार करना था. बैठक में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक डॉ एसके पाठक, डॉ एमके बाघवानी, डॉ पीके सिंह, डाॅ संजय कुमार, डॉ एसएस अचार्य, डॉ सुधीर कुमार, डॉ आदित्य सिंह एवं डॉ शैल बाला उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ एके सिंह ने कहा कि यह बैठक प्रधानमंत्री धन-धान्य किसान योजना के अंतर्गत बिहार के जिलों में कृषि विकास की दिशा तय करने की पहली पहल है. विश्वविद्यालय का लक्ष्य वैज्ञानिक आंकड़ों और किसानों की वास्तविक आवश्यकताओं पर आधारित ऐसी कार्य योजना बनाना है जो उत्पादकता, लाभप्रदाता और जलवायु सहनशीलता को एक साथ बढ़ाये. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने विश्वविद्यालय की सराहना करते हुये कहा कि बीएयू कृषि अनुसंधान को खेतों तक पहुंचाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये समर्पित है. प्रधानमंत्री धन-धान्य किसान योजना के तहत तैयार की जा रही जिला कार्य योजना बिहार में टिकाऊ कृषि और ग्रामीण समृद्धि का मजबूत आधार बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

