7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तौफिल और अंठावन गांव में संकट, कई घर और विद्यालय भवन गंगा में समाने की कगार पर

Ganga River Erosion: बिरबन्ना पंचायत के टॉफिल और अंटावन गांव में गंगा का कटाव लगातार जारी है.यदि जल्द ही कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ, तो विद्यालय सहित कई घर गंगा में समा सकते हैं.

Ganga River Erosion: गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही प्रखंड के बीरबन्ना पंचायत के तौफिल और अंठावन गांव में तीन दिनों से कटाव जारी है. बुधवार को भी दिनभर पश्चिम दिशा तौफिल और अंठावन गांव के बीच में रह-रह कर कटाव हो रहा है. मुखिया पति संजय कुमार मंडल और पंचायत समिति सदस्य गंगाधर राज ने बताया कि मवि अंठावन के पास हो रहे कटाव से विद्यालय का भवन 20 से 25 मीटर की दूरी ही रह गया है.

Ganga River Erosion: गंगा में समा जायेंगे कई घर

जल्द कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया, तो मवि अंठावन समेत कई घर गंगा में समा जायेंगे. बीरबन्ना पंचायत के तीन वार्ड तौफिल और अंठावन में अब भी दर्जनों घरों में पानी भरा है. घर के भीतर लोग मचान बना कर रह रहे हैं. शहर के कागजी टोला के दर्जनों घरों में दो से तीन फीट पानी घुसा है. घर जाने के लिए लोगों को एकमात्र सहारा नौका ही है. सरकारी स्तर पर नौका की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. मछुआरों का मोहल्ला होने से छोटी डेंगी पर सवार होकर आवागमन करने को मजबूर है,जो बड़े खतरे को दावत दे रहा है. कहलगांव में गंगा के जलस्तर में घटत जारी है.

Also read : Task Force:डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर राज्यों ने उठाये गये कदमों की दी जानकारी

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार चार घंटा में एक सेंटीमीटर घटत के साथ बुधवार की शाम गंगा का जलस्तर 31.94 सेंटीमीटर पर था, जो खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर है. केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार जलस्तर में घटत जारी रहने की संभावना है. कहलगांव में गंगा का खतरे का निशान 31.09 मीटर है.

Bhagalpur News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें