= धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर दो पक्षाें में बहस, पुलिस ने किया शांत
= पुलिस ने दोनों पक्षों को कागजात के साथ सोमवार को बुलाया थानासंवाददाता, भागलपुर
कुप्पा घाट आश्रम के पास एक धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर हुए विवाद में शनिवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गये. हालांकि, पुलिस की पहल पर मामला शांत हो गया. इससे पहले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को स्थल का निर्माण कार्य तुरंत रोकने को कहा, जिस पर विवाद की स्थिति बन गयी. सूचना पर पहुंची बरारी थाने की पुलिस ने तत्काल कार्य पर रोक लगाने और विवाद का समाधान होने तक स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं करने को कहा. जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई. एक पक्ष का कहना है कि उक्त जमीन पर उनलोगों का पहले से एक धार्मिक स्थल है. वे लोग धार्मिक स्थल के भवन पर दूसरी मंजिल का निर्माण कराना चाहते हैं. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. क्योंकि वे लोग किसी भी तरह का नया निर्माण नहीं कर रहे हैं. जबकि दूसरे पक्ष ने कहा कि उक्त धार्मिक स्थल ही अवैध रूप से निर्माण किया गया है. जिसका मामला न्यायालय में लंबित है. स्थानीय पुलिस की मिली भगत से यहां पर बार-बार अवैध निर्माण करने का प्रयास कर अव्यवस्था का माहौल बनाया जाता है. सूचना के बावजूद शनिवार को पुलिस विलंब से पहुंची. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया और सोमवार को दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया है. एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि एक धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर विवाद है. जमीन के कागजात की मांग की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है