सुलतानगंज थाना क्षेत्र के आसियाचक नवीन टोला वार्ड संख्या पांच निवासी किशोरी ने जहर खा ली. जिसे गंभीर स्थिति में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान पिंटू कुमार सिंह की पुत्री अस्मिता कुमारी (14) के रूप में हुई है. वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी. जानकारी के मुताबिक अस्मिता का छोटी बहन से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. झगड़ा बढ़ने पर दोनों में मारपीट हुई. इस दौरान मां ने अस्मिता को फटकार लगाई. जिससे नाराज होकर उसने अनाज में डालने वाला कीटनाशक खा ली. कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसने अपनी मां को जहर खाने के बारे में जानकारी दी. परिजन तुरंत उसे सुलतानगंज रेफरल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. फेब्रिकेटेड वार्ड में वह इलाजरत थी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है. थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

