9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवजात का शव मिलने से सनसनी

नवजात का शव मिलने से सनसनी

जीरोमाइल थाना के बस स्टैंड के पास मंगलवार की शाम नवजात का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर पहुंची जीरोमाइल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और बुधवार को पोस्टमार्टम कराने की बात कही. पुलिस ने बताया कि शव एक कार्टन में रखा था. उसे किसने रखा इसकी जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. जुआ के फड़ पर छापेमारी, पांच गिरफ्तार बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ले में जुआ के फड़ पर पुलिस ने मंगलवार देर शाम छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेल रहे पांच लोगों को नकद रुपयों और ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही. स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार उक्त फड़ चलाने वाले व्यक्ति को थाना के किसी प्राइवेट ड्राइवर द्वारा संरक्षण दिये जाने की बात सामने आयी है. बता दें कि करीब डेढ़ साल पूर्व सुरखीकल मोहल्ले में ही जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारी गयी थी. दो वारंटी और तीन नशेड़ी गिरफ्तार इशाकचक पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो वारंटियों सहित शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वारंटी में अरविंद कुमार व मो. सिकंदर शामिल है. वहीं दूसरी ओर भीखनपुर गुमटी नंबर 12 के रहने वाले अनिल कुमार साह, वीरू यादव व गुमटी नंबर-1 के रहने वाले निर्मल कुमार को शराब के नशे में पकड़ गया. पांचों आरोपियों को सोमवार शाम को पकड़ा गया था. मामले में पुलिस ने सभी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही. टोटो की चपेट में आने से अधेड़ जख्मी जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक स्थित सीएमएस स्कूल के सामने तेज रफ्तार टोटो चालक ने अधेड़ को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने भाग रहे टोटो चालक को पकड़ लिया और घायल को उसी में बैठाकर इलाज के लिए मायागंज असपताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार घायल सराय का रहने वाला है. वह आदमपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिये आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Bhagalpur News Today : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel