वरीय संवाददाता, भागलपुर
डीडीसी प्रदीप सिंह ने शनिवार को सभी बीडीओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज विभाग की योजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी और इस पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. सभी योजनाओं के सूचकांक पर कार्य कर लक्ष्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले की रैंकिंग में निरंतर सुधार किया जा सके. बैठक में डीआरडीए निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि थे.पथ परिवहन निगम की कई बसों की सीटें बैठने लायक नहीं, परेशानी
पथ परिवहन निगम भागलपुर की कई बसें जो सालों से चल रही है, उसकी स्थिति काफी खस्ताहाल है. निगम की पुरानी बसें जो बांका, तारापुर सहित पूर्णिया की रूट पर जाती है. उन बसों की सीटें फट गयी है. जिससे यात्रियों को बैठने में परेशानी होती है. इन बसों की सीट खराब होने को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने कहा कि इन बसों की फटी सीटों को ठीक कराया जायेगा. उन्होंने यात्रियों से कहा कि सीट बैठने के लिए होती है सीट को नोचें नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है