21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. बांटो-बांटो आज बधाई, दादीजी घर हैं आयीं…

दादी राणी सती का जन्मोत्सव मनाया गया.

-मंगसीर नवमी पर धूमधाम से दादी भक्तों ने मनाया श्रीराणी सती दादी जी का जन्मोत्सव, 51 किलो का मेवा केक किया अर्पित

मंगसीर नवमी तिथि पर श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर में गुरुवार को धूमधाम से मां जगदंबा स्वरूपा श्री राणी सती दादी जी का जन्मोत्सव मनाया गया. 51 किलो का मेवा केक दादी को अर्पित किया गया. भक्तों ने बांटो-बांटो आज बधाई दादी जी घर है आयीं, खुशियां अपार है लायीं बांटो बांटो आज बधाई… भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया.

गजरा, चुनरी, हल्दी उत्सव मनाया

माता का भव्य दरबार सजाया गया. कोलकाता से गेंदा, गुलाब आदि फूल लाये गये थे. गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव, मेहंदी उत्सव, हल्दी उत्सव मनाया गया. फिर राणी सती दादी को 56 व्यंजन का भोग लगाया गया. इसके बाद मां जगदंबा का पूजन होगा. श्रद्धालु रोली, मेहंदी, अक्षत, चूड़ा, चुनरी व नारियल से मां की पूजा हुई. राणी सती दादी, भगवान शिव व हनुमान दरबार को फूलों से सजाया गया. मंगलपाठ वाचक हेमंत राजस्थानी और रवि शर्मा ने महिला भक्तों के साथ संगीतमय मंगलपाठ प्रस्तुत किया. राणी सती दादी जी के जीवन दर्शन पर आधारित भजन प्रस्तुत किया. हेमंत राजस्थानी ने भई प्रगट भवानी सब गुण खानी रूप राशि अरु तेज लिए, भक्तन सुख राशि घट घट वासी भक्तन के घर आनंद लिए… भजन गाकर भक्तों को झूमा दिया.

जिले व आसपास क्षेत्र के भक्तों ने लिया हिस्सा

जन्मोत्सव में नवगछिया, नाथनगर, कहलगांव, सुलतानगंज व बौंसी के दादीभक्तों ने हिस्सा लिया. दोपहर 12:30 से एक बजे महिलाओं ने ज्योत प्रज्वलित कर पूजन का शुभारंभ किया. सैकड़ों भक्तों ने ज्योत पूजन किया. महिलाएं एक रंग की साड़ी में आयी थीं. अध्यक्ष अनिल खेतान व महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि दादी का यह जन्मोत्सव भागलपुर में संवत 1905 यानी 175 वर्ष से मनाया जा रहा है. 1940 संवत को दादी का मंदिर बन गया. उस समय पूरे भारत में सिर्फ तीन जगह झुंझुनू, कोलकाता और भागलपुर ही यह आयोजन होता था. चांद झुनझुनवाला ने बताया कि महिला भक्तों ने परिवार व सुहाग की रक्षा की कामना की.

सैकड़ों भक्तों ने भंडारा में लिया प्रसाद

मां जगदंबा के दरबार में भक्तों ने छप्पन भोग लगाया, इसमें काजू, किसमिस, बादाम, गिलोरी पान, सेब-अनार, नारंगी, मिठाई का भोग लगाया. इसके बाद भंडारा हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन में संरक्षक शिव कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक झुनझुनवाला, संयोजक नरेश खेमका, पंकज जालान, आत्माराम बुधिया, मनीष जालान, पंकज जालान, मनोज चूड़ीवाला, अरुण झुनझुनवाला, दीपक नवलगढ़िया, आलोक अग्रवाल, निगम खेमका आदि का योगदान रहा. इस मौके पर महिला सदस्य नीलम लाठ, नीमा खेतान, श्वेता अग्रवाल, मुक्त जालान,मोनू जालान, बुलबुल खेमका आदि शामिल हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel