सन्हौला कृषि विभाग की ओर से शारदीय खरीफ फसल प्रबंधन के विषय पर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा)भागलपुर के सौजन्य से प्रखंड स्थित बोडा पाठकडीह पंचायत के बोड़ा गांव पैक्स गोदाम में किसान गोष्ठी हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार, बोड़ा पाठक डीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित कई अतिथियों व किसानों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शुभारंभ उपस्थित अतिथियों को पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने फूल, बुके व माला से सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभात कुमार सिंह ने कतरनी धान, जर्दालू आम, समेकित कृषि कर अपनी आय को बढ़ाने की सलाह दी. सरकार से किसानों को मिलने वाले अनुदान व सहायता के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया. सबौर कृषि विश्व विद्यालय के कृषि वैज्ञानिक बिनय कुमार ने मृदा की शक्ति व मृदा की जांच करा पारंपरिक खेती को छोड़ कर उन्नत खेती करने की सलाह दी. प्रगतिशील किसान ने गुनेश गुंजन ने किसानों को पपीता, स्टॉवेरी, अमरुद की खेती करने सलाह दी. पपीता की खेती करने वाले किसानो को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार मधु, कृषि सन्वयक प्रशांत कुमार, प्रखंड लेखा पाल निहार कांत झा, किसान सलाहकर टुनटुन पासवान, पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह उपस्थित थे.
विधायक पर शिवाजी सेना के संरक्षक ने लगाया आरोप
शिवाजी सेना के संरक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने रविवार को वर्तमान विधायक प्रो ललित नारायण मंडल पर हमला बोला. एक चैनल के माध्यम से अपनी बात रखते, उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर हैं. वह न किसानों की समस्या देखते हैं, न सड़क-नाला की. क्षेत्र में आते तक नहीं. उन्होंने घोषणा की कि इस बार शिवाजी सेना अपना प्रत्याशी उतारेगी. हमने ऐसा प्रत्याशी चुना है, जो हमारी बात सुने. महागठबंधन से टिकट मिला, तो जातिगत समीकरण टूट जायेगे. विधायक के शैक्षणिक पद पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि वह प्रोफेसर नहीं बल्कि असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, फिर भी सरकारी पत्रों और बोर्ड पर खुद को प्रोफेसर लिखते हैं. सरकार में नहीं होते तो उन पर कार्रवाई हो जाती. विधायक ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, मैं एसोसिएट प्रोफेसर हूं और कॉलेज में पढ़ाने वाले सभी शिक्षक प्रोफेसर कहलाते हैं. यह विरोधियों की राजनीति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

