8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जेएलएनएमसीएच परिसर में दलालों पर नकेल, चार सदस्यीय टीम गठित

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में इंडोर, इमरजेंसी और क्षेत्रीय ब्लड बैंक तक दलालों की सक्रियता की शिकायतें लगातार मिल रही थीं.

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में इंडोर, इमरजेंसी और क्षेत्रीय ब्लड बैंक तक दलालों की सक्रियता की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इस पर रोक लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने चार सदस्यीय निगरानी टीम का गठन किया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ हिमांशु परमेश्वर दुबे के अनुसार मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पताल परिसर में दलालों की मौजूदगी पर चिंता जतायी और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये. सचिव के निर्देश के बाद उसी दिन चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया. इस टीम में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ राजकमल चौधरी, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ कुमार रत्नेश, स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपमा सिन्हा एवं क्षेत्रीय ब्लड बैंक के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मुकेश कुमार साह को शामिल किया गया है. टीम को अस्पताल परिसर में सक्रिय दलालों की पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और परिसर को दलाल-मुक्त बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जेएलएनएमसीएच में यूजी-पीजी पढ़ाई पर सूबे की सीधी नजर जेएलएनएमसीएच में प्रतिदिन संचालित हो रही क्लीनिकल और नॉन-क्लीनिकल पढ़ाई पर अब राज्य सरकार की सीधी निगरानी हो रही है. इस संबंध में मंगलवार को सूबे के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अविलेश कुमार और मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ हिमांशु परमेश्वर दुबे के साथ बैठक की. बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रोजाना संचालित यूजी और पीजी कक्षाओं की विस्तृत रिपोर्ट उनके कार्यालय को भेजी जाये. रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाये कि कक्षा किस चिकित्सक शिक्षक द्वारा ली गयी. कक्षा में कौन-कौन से छात्र उपस्थित थे और कुल कितने छात्रों ने भाग लिया. अस्पताल अधीक्षक के अनुसार अस्पताल में आयोजित होने वाली कक्षाओं में उपस्थित छात्रों की संख्या और कक्षा लेने वाले शिक्षक के नाम की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों (एचओडी) को पत्र भेज दिया गया है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही उसे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा जायेगा, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की संयुक्त रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जायेगी. चुनाव 11 जनवरी को होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भागलपुर ब्रांच का चुनाव 11 जनवरी को निर्धारित किया गया है. यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव आत्मा राम ने दी. उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे बड़ी खंजरपुर में होने वाले चुनाव के चुनाव पदाधिकारी डॉ वीके तिवारी व डॉ रामलोचन सिंह होंगे. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का चुनाव होगा. आज होगा कार्यशाला का आयोजन मायागंज अस्पताल में आईसीएफ (इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ फंक्शनिंग, डिसेबिलिटी एंड हेल्थ) को लेकर बुधवार को कार्यशाला आयोजित की जायेगी. अस्पताल अधीक्षक के अनुसार अब तक मरीजों की मृत्यु के कारणों की रिपोर्ट आईसीडी-10 कोडिंग के तहत की जाती थी, लेकिन अब श्रवण, वाक्, मानसिक व चलने-फिरने सहित सभी प्रकार की दिव्यांगता की रिपोर्ट आईसीएफ के अंतर्गत की जायेगी. इसी उद्देश्य से मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में पूर्वाह्न 11.30 बजे से कार्यशाला होगी. ठंड बढ़ते ही ओपीडी में घटी मरीजों की संख्या कड़ाके की ठंड का असर मायागंज अस्पताल की ओपीडी पर दिखने लगा है. मंगलवार को सामान्य दिनों की तुलना में करीब 25 प्रतिशत कम मरीज इलाज के लिए पहुंचे. अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता के अनुसार ओपीडी में कुल 1436 मरीजों का इलाज हुआ. सबसे अधिक 326 मरीज मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे. वहीं हड्डी रोग ओपीडी में 214, सर्जरी ओपीडी में 175, स्त्री एवं प्रसव रोग ओपीडी में 160 व त्वचा एवं रति रोग ओपीडी में 125 मरीजों का इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel