15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpurnews देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

गोपालपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तलाशी के क्रम में कुल 50 लीटर देसी शराब बरामद की.

नवगछिया गोपालपुर थानांतर्गत संध्या गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर एक बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा करने पर उक्त व्यक्ति बाइक पर रखे बोरा को फेंक कर भाग गया. बोरा की तलाशी के क्रम में कुल 50 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. गोपालपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस ने रविवार की सुबह करीब 10 बजे गंगा किनारे गनौल गांव से एक घर के गौ शेड के पास से 15 लीटर देसी शराब बरामद हुई है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि मामले में गनौल गांव के संजय गुप्ता के पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

देसी शराब बरामद, केस दर्ज

बिहपुर बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस जिला नवगछिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष अभियान जारी है. स्वीकृत सीएपीएफ कंपनियों के साथ जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च, सघन वाहन जांच, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बरामदगी, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंट/कुर्की अधिपत्र तामिला जैसे अभियानों को निरंतर गति दी जा रही है. इसी क्रम में झंडापुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एनएच-31 स्थित हरियो ढ़ाला के पास पुलिस टीम ने छापेमारी कर कुल 10 लीटर देसी शराब बरामद की. इस मामले में झंडापुर थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. निर्वाचन को लेकर जिले में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त और चेकिंग को और सख्त किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि पर पूर्ण रोक लगायी जा सके.

पुलिस की सतर्कता से शराब बरामद

पीरपैंती हरिणकोल पहाड़िया टोली के सुनील पहाड़िया और एक अज्ञात जगह से एसआइ अमोद ठाकुर के नेतृत्व में पीरपैंती थाना पुलिस ने 16 लीटर शराब को बरामद कर लिया. इन दिनों चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है और लगातार जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel